Team India: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का 30 दिसंबर को बेहद भयानक एक्सीडेंट हुआ था। जिसमें ऋषभ पंत के काफी गहरी चोटें आई हैं हालांकि इस वक्त ऋषभ पंत का इलाज चल रहा है इसी बीच इन के एक्सीडेंट की खबर सुनकर भारतीय फैंस को तो झटका लगा ही है साथ में बीसीसीआई और टीम इंडिया भी चिंता में पड़ गई है। टीम इंडिया का हर खिलाड़ी यही चाहता है कि ऋषभ पंत आप बहुत जल्द ठीक हो जाएं। इसी बीच बीसीसीआई ने ऋषभ पंत के लिए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने ऋषभ पंत के लिए एक संदेश भेजा है।
BCCI ने शेयर किया वीडियो
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है।जिसमें यूज़वेंद्र चहल हार्दिक पांड्या राहुल द्रविड़ सहित कई खिलाड़ियों ने ऋषभ पंत के लिए संदेश भेजा है और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। इन खिलाड़ियों ने कहा है कि ऋषभ पंत योद्धा हैं और बहुत जल्द ठीक हो जाएंगे। बीसीसीआई के 1 मिनट और 44 सेकेंड का यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है इस वीडियो को कुछ ही देर में सात हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
💬 💬 You are a fighter. Get well soon 🤗 #TeamIndia wish @RishabhPant17 a speedy recovery 👍 👍 pic.twitter.com/oVgp7TliUY
— BCCI (@BCCI) January 3, 2023
‘पिछले साल की तरह दमदार वापसी करेंगे’
इस वीडियो में पहले देखा जा सकता है कि राहुल द्रविड़ कहते हैं,”ऋषभ, आप अच्छा कर रहे हो और उम्मीद है कि आप जल्दी ठीक हो जाएंगे। पिछले 1 साल में मैंने आपको भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे शानदार पारियों में से कुछ खेलते हुए देखा है जब भी हम मुश्किल स्थिति में होते हैं थे तो मैं जानता था कि आप में टीम को और आपने आपको मुश्किल स्थिति से निकालने की क्षमता है। यह वैसे ही एक चुनौती है और मुझे पता है कि पिछले साल की तरह आप दमदार वापसी करेंगे। आपसे दोबारा मिलने पर ध्यान है।”
Read More- Rishabh Pant की जगह इस खिलाड़ी को टेस्ट मैचों में दिया जा सकता है मौका, IPL में भी मचा चुका है गदर