Friday, June 2, 2023

Video: मोहम्मद सिराज ने दबोची कुलदीप की गर्दन, लोगों ने लगाया मारपीट का आरोप

Must read

- Advertisement -

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा टेस्ट मैच लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. खेल के दूसरे दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने दोहरा शतक बनाया. जिस वजह से उनकी सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब चर्चाएं हो रही हैं तो दूसरी तरफ टीम इंडिया के तेज-तर्रार गेंदबाज मोहम्मद सिराज खबरों में बने हुए हैं. दरअसल, एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में मोहम्मद सिराज और स्पिनर कुलदीप यादव नजर आ रहे हैं. लेकिन सिराज झटके से कुलदीप की इस तरह गर्दन पकड़ते हैं जो लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा.

- Advertisement -

वायरल हो रहा वीडियो ड्रेसिंग रूम के बाहर का है और सिर्फ चार सेकेंड का है. ऐसे में वीडियो की असली सच्चाई का पता नहीं चल पाया है मगर लोग इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और कुछ लोगों ने सिराज पर कार्रवाई करने की मांग की है. वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स ने वीडियो को बीसीसीआई को टैग करते हुए सिराज पर मारपीट का आरोप लगाया है तो कुछ लोगों ने सिराज की इस हरकत को महज मजाक बताया है.

वैसे वीडियो के पीछे की सच्चाई किसी को भी मालूम नहीं है लेकिन लोगों को सिराज द्वारा की गई हरकत पसंद नहीं आ रही. बताते चलें कि जब दिन का खेल समाप्त होता है और खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते हैं तब सिराज गेट के पास खड़े रहते हैं और जैसे ही कुलदीप उनके पास आते हैं और पीछे मुड़ते हैं तभी सिराज झटके से उनकी गर्दन अपनी तरफ खींचते हैं. हालांकि, वीडियो में कुलदीप कुछ कहते नजर आ रहे हैं लेकिन वीडियो 4 सेकंड में खत्म हो जाती है.

लोगों द्वारा इस वीडियो पर विवाद खड़ा करने पर एक यूजर ने कहा कि, ये सिर्फ दोनों के बीच की दोस्ती है और दोनों अच्छे दोस्त हैं. इसलिए कृपया वीडियो पर विवाद ना खड़ा करें और ना ही वीडियो के कैप्शन को गंभीरता से लें.

ये भी पढ़ेंः- कभी खेलते थे नंगे पैर, पिता चलाते थे ऑटो, अब बेटे सिराज ने खरीदी इतनी महंगी कार

- Advertisement -

More articles

Latest article