Kedar Jadhav: भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी जिन्हें टीम इंडिया में बहुत ही कम मौके दिए गए हैं। भारतीय टीम इस समय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम के कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ी आराम करते हुए नजर आ रहे हैं। भारतीय टीम के कप्तान और भारतीय टीम के सिलेक्टर्स इस समय कई खिलाड़ियों को मौके दे रहे हैं। इसी बीच टीम से गुमनाम चल रहे एक खिलाड़ी ने दोहरा शतक जड़कर सभी को हैरान कर दिया है।
इस खिलाड़ी ने जड़ा दोहरा शतक
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी केदार जाधव पिछले कई सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। भारतीय टीम के सिलेक्टर्स और कप्तान टीम इंडिया के ऑल राउंडर केदार जाधव की और बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। हाल ही में भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी केदार जाधव ने रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए 283 रनों की पारी मात्र 283 गेंदों में ही खेली है। केदार जाधव ने इस दौरान 21 चौके और 12 छक्के लगाए हैं। भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी केदार जाधव ने यह दोहरा शतक लगाकर टीम इंडिया के सिलेक्टर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
2017 में खेला था आखिरी मुकाबला
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑल राउंडर केदार जाधव ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। जिसके बाद टीम इंडिया के सिलेक्टर्स ने केदार जाधव की ओर जरा सा भी ध्यान नहीं दिया। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर केदार जाधव अपने खराब प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया से बाहर किए गए थे। लेकिन रणजी ट्राफी में दोहरा शतक लगा कर टीम इंडिया में अपनी वापसी के संकेत दिए हैं। अगर केदार जाधव लगातार शानदार प्रदर्शन करते रहे तो टीम इंडिया के सिलेक्टर्स इन्हें एक बार फिर से टीम इंडिया में खेलने का मौका दे सकते हैं।
Read More-रोहित और कोहली की अब नहीं होगी टी20 टीम में वापसी, न्यूजीलैंड के खिलाफ भी हार्दिक संभालेंगे कमान