Team India: न्यूजीलैंड दौरे के बाद भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश क्रिकेट टीम का सामना कर रही है। जिस कारण टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी बांग्लादेश दौरे पर गए हुए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है। लेकिन आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम का एक खिलाड़ी बांग्लादेश दौरे के बाद टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है। भारतीय टीम के इस खिलाड़ी न बांग्लादेश सीरिज पर बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है।
टीम इंडिया से बाहर हो सकता है यह खिलाड़ी
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया में शामिल किया गया है। जिसके बाद शिखर धवन को भारतीय टीम की तरफ से तीन मैचों की वनडे सीरीज में ओपनिंग करने का मौका भी दिया गया था। लेकिन भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने तीनों वनडे मैचों में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है। शिखर धवन पिछले कई दिनों से टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। शिखर धवन के खराब प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया को अपने हाथों से वनडे सीरीज गंवानी पड़ी है। टीम इंडिया के सिलेक्टर्स शिखर धवन को बांग्लादेश दौरे के बाद टीम इंडिया से बाहर कर सकते हैं जिस कारण शिखर धवन का करियर खतरे में आ सकता है।
इशान किशन ने रचा इतिहास
आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में शिखर धवन के साथ ओपनिंग इशान किशन को भेजा गया था। शिखर धवन तीसरे वनडे मुकाबले में भी फ्लाप नजर आए थे। लेकिन भारतीय टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज इशान किशन ने तीसरे वनडे मुकाबले में दोहरा शतक लगा कर इतिहास रच दिया है। इशान किशन ने मात्र 131 गेंदों में 210 रनों की विस्फोटक पारी खेली है। साथ ही ईशान किशन क्रिकेट जगत में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने गए हैं इससे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था|
Read More-Rohit Sharma ने Ishan Kishan के दोहरे शतक पर दिया ऐसा रिएक्शन, कहा- ‘ये क्लब का…’