Noor Jahan And Nazar Mohammed: पाकिस्तान की मशहूर महिला सिंगर नूर जहां आज किसी पहचान की मोहताज नहीं थी नूरजहां को तो सभी लोग जानते थे। पाकिस्तान की महिला सिंगर नूरजहां और क्रिकेटर नजर मोहम्मद का अफेयर काफी सुर्खियों में रहा है। नजर मोहम्मद नूरजहां के प्यार में कुछ इस कदर दीवाने थे कि वह हर चीज बोलने को तैयार थे। नजर मोहम्मद का नूरजहां की वजह से ही कैरियर बर्बाद हो गया। वैसे तो नूरजहां का अफेयर कई मशहूर सेलिब्रिटी के साथ रह चुका है लेकिन इस क्रिकेटर का टेस्ट करियर ही खत्म हो गया था।
नूरजहां के प्यार में इस कदर दीवाने थे नजर
आपको बता दें पाकिस्तान के धांसू टेस्ट क्रिकेटर नजर मोहम्मद और नूरजहां के बीच अफेयर की काफी चर्चाएं थी। लेकिन नूर जहां पहले से ही शादीशुदा थी इनकी शादी अपनी उम्र से 9 साल छोटे एक्टर एजाज दुरानी से हुई थी। यह नूरजहां की दूसरी शादी थी। अभी इनकी नज़दीकियां क्रिकेटर नजर मोहम्मद के साथ बढ़ने लगी। एक बार दोनों घर की दूसरी मंजिल में एक कमरे में साथ बैठे थे। इसी दौरान नूरजहां के प्रति एजाज दुरानी वहां पहुंच गए और इससे की पोल खुल जाने के डर से नजर मोहम्मद दूसरी मंजिल की खिड़की से ही नीचे कूद पड़े थे जिसके बाद उनका करियर भी बर्बाद हो गया।
नजर मोहम्मद का बर्बाद हो गया करियर
खिड़की से कूदने की वजह से इनके हाथ में काफी गहरी चोट आई और पिक्चर भी हो गया था डॉक्टरों को भी बुलाया गया लेकिन इनकी हालत बिगड़ गई आखिर में इनका पूरा हाथ खराब हो गया और इनका पूरी तरह से क्रिकेट करियर खत्म हो गया। वही आपको बता दें नूरजहां का जन्म भारत में हुआ था लेकिन भारत और पाकिस्तान के बंटवारे में नूर जहां पाकिस्तान में चली गई। नूरजहां को संगीत काफी पसंद था और उनकी सुरीली आवाज ने सभी को दीवाना बना लिया।
Read More-IND Vs SL:टीम इंडिया के लिए आई खुशखबरी! श्रीलंका के खिलाफ बुमराह की हुई वापसी