Ind vs Sa: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज को टीम इंडिया ने (2–1) से अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम का सामना करने जा रही है। भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद इन दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। लेकिन आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम में दो बहुत ही बड़े बदलाव हुए हैं। टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। इन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
हार्दिक पांड्या को दी गई आराम
आपको बता दे कि भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले आराम दे दिया गया है। हार्दिक पांड्या साउथ अफ्रीका सीरीज में टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पिछले कई दिनों से टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए बहुत ही ज्यादा शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हार्दिक पांड्या की जगह पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के सिलेक्टर्स ने युवा खिलाड़ी शहबाज अहमद को टीम में शामिल किया है। शहबाज अहमद पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे।
हुड्डा चोट की वजह से हुए बाहर
आपको बता दें कि भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर दीपक हुड्डा चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं। दीपक हुड्डा के बाहर हो जाने से टीम इंडिया को बहुत ही ज्यादा बड़ा झटका लगा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दीपक हुड्डा टीम से बाहर हो गए हैं। आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में दीपक हुड्डा की जगह पर श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया गया है। श्रेयस अय्यर काफी दिनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने का मौका मिला है ।
Read More-Team India को T20 वर्ल्ड कप से पहले लगा दूसरा बड़ा झटका, जडेजा के बाद यह स्टार ऑल राउंडर हुआ चोटिल