Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय T20 वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही है। भारतीय क्रिकेट टीम की निगाहें इस समय अक्टूबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर हैं। भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार T20 वर्ल्ड कप खेलेगी। कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ T20 वर्ल्ड कप 2022 को अपने नाम करना चाहेंगे। आपको बता दें कि भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया का सामना कर रही है। ऑस्ट्रेलिया और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई है। भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज के निर्णायक और आखिरी मुकाबले में शानदार जीत हासिल कर सीरीज को भी जीत लिया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ यह मुकाबला जीतकर बहुत बड़ा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
टीम इंडिया ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले को छह विकेट से जीत लिया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने इस मुकाबले को जीतकर साल 2022 में 21 टी-20 मैच जीत लिए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना 21वां इंटरनेशनल मैच जीतकर एक साल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है। एक कैलेंडर वर्ष में भारतीय क्रिकेट टीम ने सबसे ज्यादा क्रिकेट मैच जीतकर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अभी तक क्रिकेट जगत में किसी भी टीम ने एक कैलेंडर वर्ष में 21 मैच नहीं जीते हैं।
पाकिस्तान को कर दिया पीछे
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इस रिकार्ड को हासिल किया था। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने साल 2021 में 20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच जीते थे। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 20 इंटरनेशनल मैच जीत कर एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई थी। लेकिन अब भारतीय क्रिकेट टीम ऐसा करने वाली पहली क्रिकेट टीम बन चुकी है। आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के बाद साउथ अफ्रीका का सामना करना है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बाद भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलेगी।
Read More-Team India को T20 वर्ल्ड कप से पहले लगा दूसरा बड़ा झटका, जडेजा के बाद यह स्टार ऑल राउंडर हुआ चोटिल