Friday, June 2, 2023

रवि दहिया को गोल्ड नहीं मिलने पर भावुक हुए सुशील कुमार, तिहाड़ में ऐसे छलके आंसू

Must read

- Advertisement -

,दिल्ली। टोक्यो ओलम्पिक में जीत और जश्न का असर तिहाड़ जेल में भी देखने का मिल रहा है। पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद पूर्व ओलंपियन सुशील कुमार ने गुरुवार को रवि दहिया का मुकाबला टेलीविजयन पर देखा। मुकाबला शुरू होने से पहले ही सुशील कुमार टीवी के सामने आ गये और पल-पल रवि दहिया की कुश्ती देखते रहे। रवि को गोल्ड न मिलने की वजह से सुशील कुमार भावुक हो गए और आंखों से आंसू छलक गये।
सुशील कुमार की ही देखरेख में रवि दहिया छत्रसाल स्टेडियम में कुश्ती के दांव-पेच सीख रहे थे। रवि दहिया फाइनल मुकाबला हार गये। उन्हें रूस के पहलवान जावुर युगुऐव ने 7-4 से पराजित कर दिया। रवि दहिया को ओलम्पिक में सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा है। ज्ञात हो कि रवि को कुश्ती सिखाने वाले सुशील कुमार ने भी 2012 ओलंपिक में सिल्वर मेडल ही अपने नाम किया था।

- Advertisement -

तिहाड़ के ओपन एरिया में मिली टीवी की सुविधा
सुशील कुमार को तिहाड़ जेल के ओपन एरिया में टीवी की सुविधा दी गयी है। सुशील कुमार अन्य कैदियों के साथ टोक्यो ओलंपिक देख रहे हैं। रवि दहिया का जब गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला षुरू होने वाला था उससे पहले तब सुशील टीवी के सामने फाइनल देखने के लिए बैठ गए थे। तिहाड़ जेल प्रशासन ने सुशील कुमार के वॉर्ड के कॉमन एरिया में टीवी लगाने की अनुमति दी थी। ज्ञात हो कि सुशील कुमार ने टीवी पर ओलंपिक देखने की इच्छा जाहिर की थी।

तिहाड़ जेल के डीजी ने बताया कि आरोपी सुशील कुमार ने तिहाड़ जेल प्रशासन को पिछले महीने तिहाड़ जेल में टीवी मुहैया करवाए जाने को लेकर पत्र लिखा था। सुशील ने पत्र में कहा कि टेलीविजन देखने की सुविधा मिल जाती तो ओलम्पिक देख पाता। ज्ञात हो कि पुलिस ने पिछले दिनों ही सागर की हत्या मामले में सुशील कुमार समेत कई आरोपियों के खिलाफ दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। पुलिस ने सुशील कुमार समेत 20 लोगों को आरोपी बनाया है। इसमें से 15 आरोपी पकड़े जा चुके हैं जबकि अन्य की तलाश है।

यह भी पढ़ेंः-रवि के रजत से देश में जश्न, पीएम मोदी ने दी बधाई, ऐसी रही उपलब्धि

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article