Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस समय भारत में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में भारतीय क्रिकेट टीम को 10 विकेट से दूसरे वनडे मुकाबले में हरा दिया है। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए हैं। सूर्यकुमार यादव को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा बयान दिया है।
रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पक्ष में उतरे हैं। सूर्यकुमार यादव को लेकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि ‘हमें पता नहीं श्रेयस अय्यर कब वापसी करेंगे। लेकिन जब तक श्रेयस अय्यर फिट नहीं हो जाते तब तक हम सूर्यकुमार यादव को ही टीम इंडिया में खिलाएंगे। मैं कह चुका हूं कि जिस खिलाड़ी में क्षमता है उसे मौका दिया जाएगा।’ आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों वनडे मुकाबलों में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था।
सूर्यकुमार यादव ने किया खराब प्रदर्शन
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों वनडे मुकाबलों में पहली ही गेंद पर आउट हो गए हैं। जिसके बाद सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया से बाहर करने की मांग की जा रही है। आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टी-20 में टीम इंडिया की तरफ से बहुत ही घातक बल्लेबाजी की है जिस कारण वह आईसीसी रैंकिंग में इस समय दुनिया के T20 में नंबर एक बल्लेबाज बन चुके हैं।