Tuesday, March 28, 2023

जमीन पर बैठ चूल्हे की रोटियां खाते दिखे SachinTendulkar, वीडियो देख लोग बोले,‘ऐसे ही कोई भगवान नहीं बन जाता’

सचिन तेंदुलकर इस वक्त एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी भरपूर प्यार लुटा रहे हैं। इस वीडियो को देखकर लोग उनकी तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं।

Must read

- Advertisement -

Sachin Tendulkar Viral Video: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। सचिन तेंदुलकर के लाखों लोग दीवाने हैं। सचिन तेंदुलकर ने भले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन आज भी लोग इनकी दमदार बैटिंग की सराहना करते हैं। सचिन तेंदुलकर इस वक्त एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी भरपूर प्यार लुटा रहे हैं। इस वीडियो को देखकर लोग उनकी तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं।

सचिन तेंदुलकर ने खाई चूल्हे की बनी रोटियां

- Advertisement -

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। सचिन तेंदुलकर का नाम भले ही बड़ा हो लेकिन वह अपना जीवन बेहद सादगी से बिताते हैं। सचिन तेंदुलकर का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें देखा जा सकता है कि 2 महिलाएं खाना पका रही है और सचिन तेंदुलकर चूल्हे की रोटीया जमीन पर बैठ कर खा रहे हैं। सचिन तेंदुलकर ने राजस्थान में चूल्हे पर बनी रोटियां का आनंद लिया है। सचिन तेंदुलकर महिलाओं से बात करते हुए कहते हैं कि,” गैस पर बनाई गई रोटियों में वह शायद नहीं होता है जो चूल्हे पर बनाई गई रोटियों में होता है। उन्होंने खुद जमीन पर बैठकर चूल्हे पर रोटी भी बनाई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sachin Tendulkar (@sachintendulkar)

सचिन तेंदुलकर के व्यवहार की हो रही तारीफ

इस वीडियो में सचिन तेंदुलकर काफी देर तक महिलाओं से बातचीत कर रहे हैं। थोड़ी देर बाद वह महिलाओं के द्वारा दी गई हुई रोटियां खाते हैं और उसमें घी भी लगा है। सचिन तेंदुलकर का यह व्यवहार देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,”ग्रेट हुमन बीइंग, ऐसे ही नहीं इन्हें भगवान कहते हैं। कुछ बात है तभी कहते हैं।”वहीं दूसरे यूजर ने लिखा ,”सच में उन दो लेडीस को नहीं पता है कि वह जिस शख्स से मिल रही है खाना खिला रहे हैं वह उससे मिलने के लिए लाखों लोग बेताब बैठे हैं।”

Read More- Rishabh Pant की जगह इस खिलाड़ी को टेस्ट मैचों में दिया जा सकता है मौका, IPL में भी मचा चुका है गदर

- Advertisement -

More articles

Latest article