Ind vs Ban: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश के दौरे पर गई हुई है। भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज करनी है। तीन मैचों की वनडे सीरीज को बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने जीत लिया है। लेकिन आपको बता दें कि एक भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी वनडे मुकाबले में बहुत ही बड़ी जीत हासिल की है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज इशान किशन ने इतिहास रच दिया है। इशान किशन ने इस मुकाबले में दोहरा शतक लगाकर सभी को हैरान कर दिया है। इस दोहरे शतक के बाद रोहित शर्मा ने ईशान किशन को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।
रोहित ने ईशान किशन को लेकर किया पोस्ट
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज इशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में 210 रनों की विस्फोटक पारी मात्र 131 गेंदों में खेली है। इसके साथ ईशान किशन क्रिकेट जगत में सबसे तेज डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। लेकिन आपको बता दें कि वनडे क्रिकेट में डबल सेंचुरी का बादशाह रोहित शर्मा को माना जाता है। ईशान किशन की डबल सेंचुरी पर रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ईशान किशन की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि यह क्लब का मजा अलग ही है। रोहित शर्मा के यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और सोशल मीडिया यूजर्स रोहित शर्मा की इस पोस्ट को बहुत ही ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं।
रोहित की जगह खेले थे इशान किशन
आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को क्षेत्ररक्षण के दौरान अंगूठे में गंभीर चोट लग गई थी। जिस कारण दूसरे वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा 9वे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे। इस दौरान रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय विस्फोटक पारी भी खेली थी लेकिन टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सके थे। जिस चोट के कारण रोहित शर्मा बांग्लादेश दौरे से बाहर हो गए हैं।जिस कारण तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल को दी गई थी और केएल राहुल ने रोहित शर्मा की जगह पर इशान किशन को टीम इंडिया में शामिल किया था।
Read More-दोहरा शतक लगाते ही Virat Kohli के साथ मैदान पर ही नाचने लगे Ishan Kishan, देखे वायरल वीडियो