9 अप्रैल से आईपीएल(IPL) का आगाज होने वाला है. शुक्रवार को मुंबई इंडियंस अपना अभियान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के साथ मुकाबले के साथ करेंगे. 30 मई को आईपीएल का फाइनल होने वाला है. इस बार भी पांच बार जीत हासिल करने वाली टीम की मजबूत दावेदारी मानी जा रही है. अब आईपीएल के आगाज से पहले ही एक वीडियो शेयर हुआ है, जिसमें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जमकर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
इसे भी पढ़ें- मिसेज श्रीलंका के सिर से जबरिया छीन लिया ताज, ब्यूटी क्वीन प्रतियोगिता के आयोजकों को मांगनी पड़ी माफी
इन क्रिकेटर्स ने भी की खूब मस्ती
View this post on Instagram
केवल ‘पावर हिटर’ के लिए जाने जाने वाले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही नहीं बल्कि उनके अलावा पांड्या ब्रदर्स, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव भी मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि क्रुणाल पंड्या, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ये सभी लोग एक मराठी गाने ‘एक नारळ दिलाय’ पर थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं. बतातें चलें कि पिछले वर्ष वो मुंबई इंडियंस टीम ही थी, जिसने आईपीएल टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की थी.
ये मुंबई इंडियंस का पांचवां आईपीएल खिताब था. 5 बार से भी ज्यादा आईपीएल जीतने वाली मुंबई इंडियंस अकेली टीम है. कप्तान रोहित शर्मा और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक जैसे सलामी बल्लेबाज के कारण मुंबई इंडियंस का पक्ष मजबूत है, क्योंकि ये सभी शानदार खिलाड़ी हैं.
बता दें कि आईपीएल 2021 देश भर में 6 अलग अलग शहरों में होगा. इसका पहला मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस आईपीएल में टोटल 56 मैंचों का गेम होगा. इसका मतलब है कि बीते साल आईपीएल 2020 फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से पछाड़ा था. इस मुकाबले में रोहित शर्मा की पारी काफी अच्छी थी, उन्होंने 68 रनों की पारी खेली थी.
इसे भी पढ़ें- पूरा हुआ Anand Mahindra का वादा, इन खिलाडियों को मिली Mahindra Thar, पोस्ट कर जाहिर की खुशी