मुम्बई /दिल्ली। टीम इंडिया को नया एकदिवसीय कप्तान मिल गया है। रोहित शर्मा को विराट कोहली के स्थान पर कमान सौंप दी गयी है। टी-20 विश्व कप 2021 में करारी हार के बाद रोहित को टी-20 टीम की कमान पहले ही सौंपी जा चुकी है। अब रोहित शर्मा एकदिवसीय टीम की भी अगुवाई करेंगे। भारतीय क्रिकेट में स्प्लिट कप्तानी और रोहित को लिमिटेड ओवर फॉर्मेट कप्तान बनाए जाने को लेकर पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने अपनी राय दी है। टीम इंडिया के हेड कोच रहे रवि शास्त्री का मानना है कि रोहित ऐसे कप्तान हैं जो टीम में मौजूद रिसोर्स का अच्छे से फायदा उठाते हैं। वह टीम के संसाधन और खिलाड़ियों को बेहतर उपयोग करते हैं।
एक साक्षात्कार में रवि शास्त्री ने कहा कि रोहित शर्मा किसी को बहुत प्रभावित करने के बारे में नहीं सोचते हैं, वह वही करते हैं जो टीम के लिए बेस्ट होता है। वह टीम में मौजूद हर खिलाड़ी का पूरा फायदा उठाना जानते हैं। रवि शास्त्री अपना हेड कोच के तौर पर कार्यकाल याद करते हुए कहते हैं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को हर फॉर्मेट में दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में शामिल होता देख उन्हें खुशी होती है और उन्हें इस पर गर्व है। दोनों क्रिकेट की दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज हैं। रवि शास्त्री 2014 में टीम इंडिया से जुड़े थे, हेड कोच से पहले वह टीम से डायरेक्टर के तौर पर जुड़े हुए थे। अनिल कुंबले का हेड कोच के तौर पर कार्यकाल 2017 में खत्म हुआ और तब शास्त्री हेड कोच बने थे। रवि शास्त्री के कार्यकाल में टीम इंडिया ने कई बेहतरीन सीरीज पर कब्जा किया।
शास्त्री ने कहा कि हम दो लोग एक जैसे माइंडसेट वाले थे। हमारी सोच एक जैसी थी। 2014 में टीम इंडिया में एक ही बड़ा नाम था एमएस धोनी और कौन था? कौन सुपरस्टार बन सकता था विराट कोहली और रोहित शर्मा। दोनों ने जिस तरह से लिमिटेड ओवर फॉर्मेट और टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन किया वह शानदार था। उन्होंने कहा कि अच्छा पेस अटैक होना, ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना यह सब बहुत खास है। टीम इंडिया में ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ेंः-कोेहली को BCCI ने दिया था 48 घंटे का समय, फिर ऐसे हटा दिया कप्तानी से, रोहित को सौंप दी कमान