Monday, May 29, 2023

MS Dhoni ने छोड़ दी CSK की कमान, अब इस खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी की बागड़ोर

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी को महेंद्र सिंह धोनी ने छोड़ दिया है. उनके स्थान पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को ये कमान सौंप दी गई है.

Must read

- Advertisement -

गुरुवार को IPL में बड़ा फेरबदल किया गया है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी को महेंद्र सिंह धोनी ने छोड़ दिया है. उनके स्थान पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को ये कमान सौंप दी गई है. बतौर खिलाड़ी धोनी आगे भी टीम के साथ खेलते दिखाई देंगे.

- Advertisement -

इस बार की चेन्नई टीम में जडेजा और धोनी समेत 4 खिलाड़ियों रखा गया था. फ्रेंचाइजी ने जडेजा को 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया , तो वहीं धोनी को इस सीजन के लिए 12 करोड़ रुपए मिले हैं. इससे यह शुरुआत में ही पता लग गया था कि जडेजा को कप्तान बनाया जा सकता है. उनके अतिरिक्त मोईन अली को 8 करोड़ और ऋतुराज गायकवाड़ को 6 करोड़ रुपए में रिटेन किया था.

तीसरे कप्तान हैं जड़ेजा

चेन्नई टीम के साथ साल 2012 से जडेजा बने हुए हैं. सीएसके टीम के तीसरे कप्तान वो होने वाले हैं. आईपीएल के पहले सीजन मतलब कि 2008 से ही महेंद्र सिंह धोनी ही टीम की कमान संभालते आ रहे थे. 213 मैच में धोनी ने कप्तानी की और टीम को 130 मैच में जीत भी दिलवाई है. सुरेश रैना ने भी 6 मैचों में कप्तानी की है, इसमें से टीम ने सिर्फ 2 ही मैच जीते थे.

चेन्नई और कोलकाता के बीच होगा ओपनिंग मैच

चेन्नई मैनेजमेंट ने कप्तानी में बड़ा बदलाव करने के बारे में सोचा है. इस टूर्नामेंट के आगाज से ठीक दो दिन पहले ये फैसला लिया गया है. आईपीएल 26 मार्च से होने वाला है. ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाने वाला है. चेन्नई टीम में इस बार जडेजा की कप्तानी में अपना खिताब बचाने और 5वां टाइटल जीतने के इरादे से मैदान में सामने आएगी.

ये रही चेन्नई सुपर किंग्स की स्क्वॉड टीम

रिटेंशन लिस्ट में रवींद्र जडेजा (16 करोड़), एमएस धोनी (12 करोड़), ऋतुराज गायकवाड़ (8 करोड़), मोईन अली (6 करोड़) का नाम है. बल्लेबाज/विकेटकीपर मे रॉबिन उथप्पा (2 करोड़), अंबति रायडू (6.75 करोड़), डेवोन कॉनवे (1 करोड़), सुभ्रांशु सेनापति (20 लाख), हरि निशांत (20 लाख), एन जगदीशन (20 लाख) का नाम शामिल है. ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (4.40 करोड़), शिवम दुबे (4 करोड़), राजवर्धन हेंगरगेकर (1.50 करोड़), ड्वेन प्रिटोरियस (0.50 करोड़), मिचेल सेंटनर (1.9 करोड़), प्रशांत सोलंकी (1.20 करोड़), क्रिस जॉर्डन (3.60 करोड़), भगत वर्मा (20 लाख) हैं, तो वहीं गेंदबाजी मेंदीपक चाहर (14 करोड़), केएम आसिफ (20 लाख), तुषार देशपांडे (20 लाख), महीश तीक्ष्णा (70 लाख), सिमरजीत सिंह (20 लाख), एडम मिल्ने (1.90 करोड़), मुकेश चौधरी (20 लाख).

इसे भी पढ़ें-इन 3 खिलाड़ियों का मुंबई इंडियंस ने किया पत्ता साफ, रोहित शर्मा की बढ़ सकती है परेशानी

- Advertisement -

More articles

Latest article