Virat Kohli Reaction: टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया है। भारत ने तीसरे वनडे मैच में श्रीलंका के खिलाफ 317 रनों को बनाकर शानदार जीत हासिल की है। इस दौरान भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और शानदार खिलाड़ी विराट कोहली ने तो धमाल मचा दिया है। विराट कोहली ने एक बार फिर से शतकीय पारी खेली है। विराट कोहली के अलावा शुभमन गिल ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। विराट कोहली को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का अवार्ड भी दिया गया है। जिसके बाद विराट कोहली ने दिल छू लेने वाली बात कह डाली है।
विराट कोहली ने कहीं दिल छू लेने वाली बात
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान Virat Kohli को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ के अवॉर्ड से नवाजा गया है। इस दौरान विराट कोहली ने दिल छू लेने वाली बात भी कह डाली है। विराट कोहली ने कहा मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता मेरे लिए सिर्फ टीम इंडिया के लिए खेलने का रिवार्ड है। मेरी कोशिश हमेशा के लिए रही है कि मैं टीम के लिए बेहतर करूं। मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि जितना लंबा हो सके मैं टीम के लिए खेलो। इतना ही नहीं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कहां की ब्रेक के वापस के बाद में अच्छा महसूस कर रहा हूं।
‘मैं बस अपनी बल्लेबाजी का आनंद उठा रहा हूं’
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली ने कहा कि मुझे रिकॉर्ड के लिए कोई बेचैनी नहीं है मैं बस अपनी बल्लेबाजी का आनंद उठा रहा हूं। मैं आज अपनी बल्लेबाजी से खुश हूं। मैं अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखना चाहता हूं। इसके अलावा विराट कोहली ने मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की भी जमकर तारीफ की है।