IPL 2023: गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला बहुत ही ज्यादा रोमांचक खेला गया है। आईपीएल के सोलवे सीजन के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 रनों से शानदार जीत हासिल की है। आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स सेमीफाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
हार्दिक ने धोनी को लेकर कहीं दिल छूने वाली बात
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को आई पी एल 2022 के मेगा ऑक्शन में नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने अपने साथ शामिल कर लिया था जिसके बाद उन्हें कप्तानी का पद भी दे दिया गया था। हाल ही में हार्दिक पांड्या ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कहा है कि ‘मैं हमेशा महेंद्र सिंह धोनी का फैन रहूंगा। आपको महेंद्र सिंह धोनी से नफरत करने के लिए शैतान बनना होगा।’ पिछले सीजन में हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटन स्कोर पहली बार में ही आईपीएल खिताब जीता या था।
सीएसके के खिलाफ गुजरात को मिली हार
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस को आईपीएल के महा मुकाबले में 15 रनों से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है। गुजरात टाइटंस को हराकर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल मुकाबले में पहुंच गई है। तो वही गुजरात टाइटंस को इस हार के बाद आई पी एल 2023 के तीसरे सेमीफाइनल मुकाबले में जीत हासिल करने की जरूरत होगी अगर गुजरात उस मुकाबले में भी हार जाती है तो गुजरात के आईपीएल 2023 के फाइनल को जीतने का सपना टूट जाएगा।
Read More-IPL 2023: चेन्नई और गुजरात में इस टीम का पलड़ा है सबसे भारी, रिकॉर्ड देखकर नहीं होगा भरोसा