IPL 2021: मिस्ट्री गर्ल ने खींचा सबका ध्यान, जानिए कौन है नेशनल क्रश बनीं Kaviya Maran

आईपीएल नीलामी 2021 (IPL Auction 2021) के दौरान क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें अपने पसंदीदा खिलाड़ी की तरफ थीं. हर कोई बस अपनी प्लेयर को अच्छी से अच्छी टीम में देखना चाह रहा था. जैसे ही खिलाड़ियों की नीलामी शुरू हुई तो टीमों की तरफ से काफी तगड़ी बोली भी लगाई गई. लेकिन उस वक्त क्रिकेट फैंस की नजर घूम गई जब सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की मिस्ट्री गर्ल नजर आई. वैसे तो हर बार कोई न कोई ऐसी लड़की जरूर होती है जो क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लेती है. इस बार जिस लड़की ने दर्शकों का ध्यान खींचा है वो कोई आम लड़की नहीं बल्कि सन ग्रुप (Sun Group) के मालिक कलानिधि मारन (Kalanithi Maran) की बेटी काव्या मारन (Kaviya Maran) है. सनराइजर्स हैदाराबाद (SRH) काव्या की ही टीम है और उन्होंने ही अपनी टीम के लिए बोली लगाई है.
IPL 2021 की मिस्ट्री गर्ल
आईपीएल नीलामी 2021 में काव्या मारन (Kaviya Maran) बहुत खूबसूरत लग रही थीं और उन्होंने पेल येलो कलर के ब्लेजर के साथ व्हाइट कलर की टी-शर्ट पहनी. साथ ही लुक को कंप्लीट करते हुए अपने बालों को खुला रखा. ओवरऑल काव्या का लुक काफी सिंपल और क्लासी लग रहा था. उन्होंने मेकअप में कॉन्ट्रास्ट लिप शेड के साथ हल्का आई मेकअप किया जिसमें वाकई बहुत हसीन लग रही थीं. इसी कारण हर किसी की निगाहें उन्हीं पर ठहर गई और यूजर्स जमकर सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों के साथ अलग-अलग कैप्शन शेयर कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग तो काव्या मारन को नेशनल क्रश बता रहे हैं.
वैसे काव्या मारम को इससे पहले कई मैचों में स्टेडियम में देखा जा चुका है. वह पिछले कुछ मैचों के दौरान स्टेडियम में नजर आई हैं और तब भी उनकी फोटोज जमकर वायरल हुई थीं. लेकिन इस बार तो काव्या पूरी तरह छा गई हैं. क्रिकेट फैंस काव्या मारन के स्टाइल की तुलना प्रीति जिंटा से करते हुए उन्हें बेहतर बता रहे हैं. वैसे आईपीएल नीलामी के साथ यूजर्स को नेशनल क्रश मिल गई है जो चर्चा का विषय बनी हुई हैं. हर कोई इस मिस्ट्री गर्ल के बारे में जानने के लिए उत्सुक है और लोग इनकी तारीफें करते नहीं थक रहे.
कितने खिलाड़ी हुए खेमे में शामिल
अब अगर बात नीलामी की करें तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने तीन खिलाड़ियों को अपने खेमे में लिया है. उन्होंने 2 करोड़ रुपये में केदार जाधव को खरीदा. बता दें इस बार चेन्नई सुपर किंग्स ने जाधव को रिलीज किया था और सनराइजर्स ने उन्हें अपने साथ कर लिया. वहीं मुजीब उर रहमान और जगदीश सूचित को भी SRH ने अपनी टीम में लिया.
Mi or CSK
HELL I'M SUPPORTING SRH THIS YEAR #Kaviyamaran #IPL2021Auction #IPLAuction pic.twitter.com/MPirysRlQq
— 𝐂𝐎𝐌𝐄 𝐓𝐎 𝐆𝐀𝐁𝐁𝐀 (@RandyOrton_Guy) February 18, 2021
SRH की टीम
नीलामी के बाद अब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में, डेविड वॉर्नर (कप्तान), केन विलियमसन, जॉनी बेयरेस्टो, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, ऋद्धिमान साहा, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, विराट सिंह, मिचेल मार्श, जेसन होल्डर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, शाहबाज नदीम, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, बेसिल थाम्पी, केदार जाधव, मुजीब उर रहमान, जगदीश सूचित शामिल हो गए हैं.
IPL auction magnets 🔥
Like – for Kaviya maran
Retweet – Preity Zinta pic.twitter.com/OKNpXgq6Nk— Reddy chan (@Reddychan7) February 18, 2021
https://twitter.com/KaviyaMaranOffl/status/1362407038748303361?s=20
ये भी पढ़ेंः- IPL 2021: मैक्सवेल, कृष्णपप्पा, मोईन की चमकी किस्मत, मौरिस बने इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी