Wednesday, June 7, 2023

Indian Hockey Team ने 41 साल ओलंपिक में जीता पदक, PM Modi के साथ इन लोगों ने दी बधाई

Must read

- Advertisement -

भारत ने दो बार पिछड़ने के बाद केवल सिमरनजीत सिंह (Simranjeet Singh) के दो गोल के कारण फिर से टीम इंडिया ने वापसी की और ओलंपिक में हॉकी मुकाबले में जर्मनी को 5-4 से मात दी. इसी के साथ 41 साल बाद भारत ने ओलंपिक में कांस्य पदक (Bronze Medal) जीता है. इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian Men’s Hockey Team) की जमकर तारीफ की हैं.

पीएम मोदी ने जताया गर्व

- Advertisement -

भारती की जीत पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया और लिखा कि , ‘ऐतिहासिक! एक ऐसा दिन जो हर भारतीय की याद में अंकित होगा. कांस्य पदक जीतने के लिए हमारी पुरुष हॉकी टीम को बधाई. इस उपलब्धि के साथ उन्होंने पूरे देश, खासकर हमारे युवाओं की कल्पना पर कब्जा कर लिया है. भारत को अपनी हॉकी टीम पर गर्व है.’

अनुराग ठाकुर ने की लड़कों की तारीफ

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anuraj Thakur) ने इस एतिहासिक जीत पर ट्वीट कर लिखा कि, ‘भारत के लिए एक अरब चीयर्स! लड़कों, तुमने कर दिया! हम शांत नहीं रह सकते! #टीमइंडिया! हमारी पुरुष हॉकी टीम ने आज एक बार फिर से ओलंपिक इतिहास की किताबों में अपना दबदबा बना लिया और अपने भाग्य को परिभाषित किया! हमें आप पर बेहद गर्व है!’

अमित शाह भी नहीं रहे पीछे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा कि, ‘बधाई हो #टीमइंडिया. प्रत्येक भारतीय के लिए बेहद गर्व और खुशी का क्षण है कि हमारी पुरुष हॉकी टीम ने #Tokyo2020 में कांस्य पदक जीता है. आपने पूरे देश को गौरवान्वित किया है.’

राहुल गांधी ने कहा..

 

भारतीय टीम की जीत पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी ट्वीट किया और लिखा कि , ‘भारतीय पुरुष हॉकी टीम को बधाई! यह एक बड़ा क्षण है. आपकी उपलब्धि पर पूरे देश को गर्व है. वेल डिजर्व्ड विक्ट्री!’

इन खिलाड़ियों ने किया धमाल

भारत की हॉकी टीम ने 5-4 से जर्मनी की टीम को हराकर ओलंपिक में 41 साल बाद कांस्य पदक हासिल किया है. एक समय था जब आठ बार की ओलंपिक चैंपियन और दुनिया की तीसरे नंबर की भारतीय टीम 1-3 से पिछड़ गयी थी. फिर इससे ऊपर उबर कर आठ मिनट में चार गोल दागकर जीत पाने में सफल रही. भारतीय टीम में सिमरनजीत सिंह (17वें मिनट और 34वें मिनट) ने दो, जर्दिक सिंह (27वें मिनट), हरमनप्रीत सिंह (29वें मिनट) और रूपिंदर पाल सिंह ने एक-एक गोल किया. जर्मनी की ओर से तिमूर ओरूज (दूसरे मिनट), निकलास वेलेन (24वें मिनट), बेनेडिक्ट फुर्क (25वें मिनट) और लुकास विंडफेडर (48वें मिनट) ने गोल किए.

इसे भी पढ़ें-Navy Task Force को South China Sea में भेजने के लिए भारत ने शुरु की तैयारी, होगी Warships की तैनाती

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article