T20 World Cup 2022: इस समय T20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट चल रहा है। T20 टूर्नामेंट को लेकर सभी टीमें अपनी अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम का महा मुकाबला 23 अक्टूबर को खेला गया है। इस महा मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल कर पाकिस्तान को करारी हार दे दी थी। जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है उनका मानना है कि भारत और पाकिस्तान एक बार फिर से T20 वर्ल्ड कप में एक दूसरे का सामना करते हुए नजर आएंगे।
शोएब अख्तर ने दिया बड़ा बयान
आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भारतीय क्रिकेट टीम में और पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर बहुत बड़ी भविष्यवाणी की है। शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल में भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि भारत जीता है और पाकिस्तान में एक मैच हारा है। लेकिन टूर्नामेंट के अगले स्टेज पर दोनों टीमें फिर से भिड़ेंगी और जब ऐसा होगा तब T20 वर्ल्ड कप का असली खेल शुरू होगा। पाकिस्तान इस हार को तहे दिल से स्वीकार करता है। लेकिन जब अगली बार सामना होगा तो बेहतर प्लान के साथ होगा।
रोहित और राहुल को लेकर दिया बड़ा बयान
आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने इस बयान में यह भी कहा है भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बेहद दबाव में खेल रहे थे। रोहित शर्मा का मिजाज के मुताबिक शांत था l तो केएल राहुल खुद को बचाए रखने की कोशिश में जुटे हुए थे। जिस कारण भारतीय क्रिकेट टीम के दोनों ओपनर्स बहुत ही जल्दी पवेलियन लौट गए। आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर ने बहुत ही ज्यादा खराब प्रदर्शन किया था जिसके बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शानदार पारी खेलते हुए टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताया था।
Read More-Hardik Pandya ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा-‘बस कोहली को आउट…’