इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के 15वें सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की कप्तानी करते हुए अब दिखाई देंगे. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तान पद से इस्तीफा देने के बाद अब ये जिम्मेदारी जडेजा के कंधों पर आ गई है. ये बात भी जडेजा अच्छी तरह से जानते हैं कि उनके लिए यह चुनौती मुश्किल है. शनिवार के मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्सकोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है. कप्तानी मिल जाने के बाद जडेजा का ये पहला रिएक्शन भी सामने आ गया है. जड्डू का कहना है कि वह धोनी की विरासत को आगे ले जाना चाहते हैं.
शेयर किया वीडियो
📹 First reactions from the Man himself!#ThalaivanIrukindran 🦁💛 @imjadeja pic.twitter.com/OqPVIN3utS
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 24, 2022
सोशल मीडिया पर एक वीडियो चेन्नई सुपरकिंग्स ने शेयर किया है, इसमें रवींद्र जडेजा किट बैग को लेकर प्रैक्टिस के लिए मैदान में जा रहे हैं. जडेजा ने बोला कि वह कप्तानी मिलने से खुश तो हैं पर इसके बाद उनके सामने चुनौती भी काफी बड़ी है. फिलहाल इससे वो बिलकुल भी चिंतित नहीं हैं. एमएस धोनी की जमकर सराहना जडेजा ने की. चेन्नई ने धोनी की कप्तानी में 4 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है. पिछली बार सीएसके की चैंपियन है. ऐसे में जडेजा के कंधों पर खिताब बचाने की मुश्किल चुनौती होने वाली है.
जडेजा ने वायरल वीडियो में बताया कि, ‘ अच्छा महसूस कर रहा हूं. माही भाई ने जो विरासत छोड़ी है, उसे आगे लेकर जाना होगा. मुझे किसी भी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वह मेरे पास हैं. मेरे जो भी सवाल होंगे, मैं उन्हें लेकर माही भाई के पास जाऊंगा. वह मेरे लिए पहले भी थे और आज भी हैं. इसलिए मुझे चिंता करने की जरूरत नहीं है. आप सभी का शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया.’
अगर कप्तानी की बात की जाती है तो, आखिरी बार रवींद्र जडेजा ने कप्तानी 28 अक्टूबर 2007 में सौराष्ट्र के लिए की हुई थी. मुंबई अंडर-19 टीम के खिलाफ उन्होंने तक वीनू मांकड़ ट्रॉफी में सौराष्ट्र अंडर-19 टीम की कमान को संभाला था. ये मुकाबला राजकोट के वेस्टर्न रेलवे ग्राउंड पर हुआ था. देखा जाए तो, आईपीएल में जडेजा का प्रदर्शन भी बढ़िया रहा है. उनको सीएसके ने आईपीएल 2022 नीलामी से पहले 16 करोड़ रुपये में लिया था.
इसे भी पढ़ें-Urfi Javed ने किया अपने फैशनेबल ड्रेसेस का खुलासा, इस तरह करती हैं अपने कपड़ों को क्रिएट