टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल (IPL) की थकान को दूर करने के लिए अपनी पत्नी और परिवार के साथ मालदीव में खूबसूरती पल बिता रहे हैं। ज्ञात हो कि मुंबई इंडियंस की टीम की कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा आईपीएल 2022 के 14 मैचों में से 10 मैच हारकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके हैं। आईपीएल से ब्रेक लेने के बाद रोहित शर्मा बिना देर किए ही अपने परिवार के साथ घूमने के लिए निकल गए।
शेयर की फोटोस
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वाइफ रितिका सजदेह के साथ रोहित शर्मा ने फोटो शेयर की। इसमें दोनों समंदर के पास अपने पर्सनल मोमेंट्स के मजे ले रहे हैं। रोहित शर्मा ने फोटो के कैप्शन में लिखा अगले कुछ दिनों के लिए मुझे बस इतना ही चाहिए।
कोई तीसरा भी दिखा साथ
पति पत्नी के अलावा यहां पर बेटी समायरा भी दिखाई दी। ज्ञात हो कि आईपीएल 2022 के टीम इंडिया को अपने घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की t20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े खिलाड़ियों को इस पूरी सीरीज में आराम दिया गया है।
इसे भी पढ़ें-Restrictions on Sugar Exports: सरकार ने लिया बड़ा फैसला, चीनी खरीदारों को मिलेगी भारी राहत!