T20 World Cup 2022 Semi Final: इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में t20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है। t20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा। सेमीफाइनल का पहला मुकाबला खेला जा चुका है। सेमीफाइनल का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हुआ जिसमें पाकिस्तान टीम ने जीत हासिल कर ली है। पाकिस्तान टीम ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। वही कल इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच सेमी फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस महा मुकाबले पर भारतीय फैंस की नजर टिकी हुई है क्योंकि भारतीय फैंस यही चाहते हैं कि टीम इंडिया फाइनल में पहुंचे । इसी बीच भारतीय फैंसो ने टीम इंडिया से एक अपील की है।
भारतीय फैंस ने की टीम इंडिया से अपील
भारतीय टीम के फैंस चाहते हैं कि t20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया के हाथ में हो। लेकिन 13 नवंबर को खेला जाने वाला महा मुकाबला किस किसके बीच खेला जाएगा यह तो अभी तय नहीं हो पाया है। लेकिन इतना तो तय है कि अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल मैच जीत जाती है तो पाकिस्तान के साथ महा मुकाबला देखने को मिलेगा। इसी बीच भारतीय
Fact 💯💯💯🇮🇳💕 #INDvsENG #PakvsNz #INDvsPAK pic.twitter.com/0aJaaBdEjY
— Thalapathy vijay 💥💥💥 (@Thalapa31619161) November 9, 2022
फैंस सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। भारतीय फैंस का कहना है कि अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हार जाती है तो गम नहीं होगा लेकिन अगर टीम इंडिया पाकिस्तान से हारी तो दिल टूट जाएगा। सेमीफाइनल खेलने से पहले टीम इंडिया के फैंस सेमीफाइनल में जीतने की अपील कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर न्यूज़ बनाकर कह रहे हैं कि फाइनल में पाकिस्तान को हराना होगा।
#PakvsNz
Congratulations pakistan on reaching final hoping for India vs Pakistan 😜 #PakvsNz #NZvPAK #INDvsPAK #INDvsENG pic.twitter.com/J1IIqAsfiZ— Anas Choudhary (@choudharyyshab) November 9, 2022
ICC right now* 🫡#INDvsPAK pic.twitter.com/A23Bc7zxzs
— Wellu (@Wellutwt) November 9, 2022
कल खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के सेमीफाइनल का महा मुकाबला
भारतीय फैंस का मानना है कि टीम इंडिया सेमीफाइनल मैच जीते और फिर पाकिस्तान को फाइनल में करारी हार का सामना कर आए। भारत और पाकिस्तान का जब भी मैच फंसता है तो क्रिकेटर फैंस के दिलों की धड़कन तेज हो जाती हैं। हालांकि अभी यह तय नहीं हो पाया है कि फाइनल में भारत और पाकिस्तान का महा मुकाबला देखने को मिलेगा यह नहीं
This sunday will be a blockbuster match cauzz we will have the same opponent and we will get the same result as we got in 2007 …😉🏆 Ind vs Pak #History_repeat_itself #NZvPAK #INDvENG #INDvsPAK #T20Iworldcup2022 #T20WorldCup2022 #PakVsNewzealand #INDvsPAK2022 pic.twitter.com/DlRLcWbdLs
— K A R E E M 🇮🇳 (@imK_Khan01) November 9, 2022
लेकिन भारतीय फैंस की यही इच्छा है। वही आपको बता दें सुपर राउंड में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराया था सिर्फ 12 राउंड में महज साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही टीम इंडिया हारी थी। कल भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल का महा मुकाबला खेलने वाली है।
Read More-IND vs ENG: खुशखबरी! बिना मैच खेले फाइनल में पहुंच सकती है Team India, जानिए कैसे