England vs India 2021: भारतीय क्रिकेट टीम का गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन देखने के बाद इंग्लैंड टीम डरी हुई है और इस डर का खुलासा खुद टीम ने किया है. जी हां, इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) टीम इंडिया के चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि, उनके विकेट और बल्लेबाजी बेहद महत्वपूर्ण है. मालूम हो कि पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों को काफी परेशान किया था. हालांकि, उन्होंने लंबी पारियों में महज तीन अर्धशतक बनाए लेकिन 900 से ज्यादा गेंदे खेली और इन पारियों के मद्देनजर रूट ने उन्हें बेहतरीन बल्लेबाज कहते हुए खतरनाक बताया है. इसी के साथ रूट ने अपनी टीम के खिलाड़ियों को भी पुजारा से सीख लेने की बात कही है.
पुजारा बेहतरीन खिलाड़ी
वैसे तो आमतौर पर कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी मेजबान टीम को डराती है क्योंकि कोहली का मैदान पर आक्रामक अंदाज अक्सर मेजबान टीम को मुश्किल में डाल देता है. लेकिन इग्लैंड टीम के कप्तान ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरू होने से पहले की पूर्व संध्या पर वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘वह (पुजारा) बेहतरीन खिलाड़ी है. मैंने यार्कशर में उसके साथ दो मैच खेले हैं. उससे सीखना, बल्लेबाजी के बारे में बात करना और खेल के प्रति उसका लगाव वाकई दिलचस्प है.’’ इसके आगे रूट ने पुजारा की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि “उनका विकेट टीम इंडिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा और इसलिए उसके खिलाफ खेलना, उसकी लंबी पारियों और बड़े स्कोर से आप कुछ सीख सकते हैं. आपने उसका महत्व देखा है. वह भारतीय टीम के लिये कितना महत्व रखता है और इस लिहाज से वह हमारे लिये बेहद महत्वपूर्ण विकेट बन गया है. इसमें कोई संदेह नहीं है. ’’
पुजारा होंगे बड़ी चुनौती
इंग्लैंड के कप्तान ने पुजारा की तारीफ करते हुए ये तक कह दिया कि उनकी टीम के बल्लेबाजों को भी पुजारा से सीखना चाहिए कि मानसिक रूप से किस तरह मजबूत होते हैं और लंबे समय तक बल्लेबाजी करनी चाहिए. रूट ने कहा कि, ‘‘कुछ मौकों पर धैर्य की परीक्षा देनी होगी और देखना होगा कि क्या हम उसकी तरह मानसिक रूप से मजबूत हैं. हम जानते हैं कि वह (पुजारा) एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उनका शानदार रिकॉर्ड है. इसलिए वह हमारे लिए एक बड़ी चुनौती होंगे.’’ बताते चलें कि, हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा ने 6000 रन पूर किए हैं और 81 टेस्ट मैचों में 6111 रन बनाए हैं. पुजारा के प्रदर्शन ने हर किसी को उनका कायल बना दिया है और अब उनकी बल्लेबाजी इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए मुश्किल बनी हुई है. फिलहाल देखना होगा कि, शुक्रवार से शुरू हुए टेस्ट क्रिकेट मैच में कौन-सी टीम जीत हासिल करती है.
ये भी पढ़ेंः- हसीन जहां ने बेटी आयरा की जिंदगी से मोहम्मद शमी को किया बेदखल, दिया अपना सरनेम