कोरोनावायरस से मरने वालों का आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है, चीन के वुहान शहर फैला कोरोना वायरस न जाने कब थमेगा?, बहरहाल इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है. जिसमें कहा जा रहा है कि टीम इंडिया के क्रिकेटर सिद्धांत डोबाल के पिता संजय डोबाल भी कोरोना से चल बसे. बताया जा रहा है कि संजय कोरोना से पीडित थे. उन्होंने इलाज के दौरान सोमवार को इस दुनिया से अलविदा कह दिया. जिसके बाद से पूरे खेल जगत में हड़कंप का माहौल बना हुआ है. वहीं लोग उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. बता दें कि संजय डोबाल खुद दिल्ली के जाने-माने क्लब क्रिकेटर का हिस्सा रह चुके हैं, वह दिल्ली अंडर 23 टीम के सपोर्ट स्टाफ में से एक थे. डीडीसीए के एक अधिकारी ने बताया कि संजय डोबाल में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए थे, उन्हें पहले बहादुरगढ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उसके बाद फिर दिल्ली के द्वारका लेकर गए लेकिन अफसोस उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें:-सुशांत के बाद इस मशहूर प्रोड्यूसर ने 27 मंजिला से कूदकर दी जान, इस बात से थे परेशान!
बता दें कि संजय डोबाल के लिए गौतम गंभीर, सहवाग और मिथुन मन्हास ने ट्विटर के जरिए प्लाज्मा डोनेट की भी अपील की थी, डोबाल ने एयर इंडिया के लिये खेलने के बाद जूनियर क्रिकेटरों को कोचिंग देना शुरु कर दिया था, बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सीके खन्ना, पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने भी उनके निधन पर शोक जाहिर किया है.
Sad to hear about Sanjay Dobhal passing away. A very helpful person & a cricket lover. May his soul RIP OM Shanti https://t.co/CcwwUGTnEt
— Madan Lal (@MadanLal1983) June 29, 2020
वहीं दिल्ली के पूर्व ऑलराउंडर संजय डोबाल के निधन से खेल जगत को बड़ा झटका लगा है, उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं, दोनों ही बेटे उनके क्रिकेट खेलते हैं. बड़ा बेटा सिद्धांत राजस्थान के लिये खेलते हैं, जबकि छोटा बेटा एकांश दिल्ली के लिये अंडर 23 क्रिकेट खेलते हैं.
ये भी पढ़ें:-कर्ज जाल में ढह गई चीन की अर्थव्यवस्था, अब तंगी के चलते फैलाए हाथ, नहीं दे रहा कोई साथ!