Virat Anushka Daughter Photos: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की प्यारी सी बेटी वामिका कोहली (Vamika Kohli) दो साल की हो चुकी है, पर अभी तक कपल ने ऑफिशियली तौर पर अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है. इस समय विराट, अनुष्का और वामिका एक साथ ऋषिकेश में हैं जहां सब फैमिली ट्रेक पर गए . अब इसकी कुछ फोटो विराट और अनुष्का ने शेयर की हैं. यहीं देखिए इनकी नई फोटोस…
अभी तक छिपाया है बेटी का चेहरा
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में गुपचुप शादी की थी और फिर 11 जनवरी, 2021 को दोनों ने अपनी बेटी वामिका कोहली (Vamika Kohli) काे अपने घर में स्वागत किया था. बीते माह कपल ने वामिका का दूसरा बर्थडे सेलिब्रेट किया.
अपनी बेटी को लेकर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने एक स्ट्रिक्ट नो फोटो पॉलिसी फॉलो कर रखी है और अभी तक, ऑफिशियली तौर पर वामिका का चेहरा नहीं दिखाया है. इस फोटो में भी वामिका का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है.
ज्ञात हो कि ये फोटो विराट-अनुष्का ने थोड़े समय पहले ही सोशल मीडिया पर शेयर की. इन फोटो में सबसे आगे अनुष्का नजर आ रही है और पीछे विराट हैं, जो कि बेटी वामिका को पीठ पर बैठाकर ऋषिकेश में ट्रेक के लिए निकले हैं.
ऋषिकेश की है ये तस्वीर
ऋषिकेश में जो तस्वीर ली गयी है उस फोटो में वामिका अपने पापा विराट कोहली की गोद में नजर आ रही हैं और क्रिकेटर बेटी को पानी छुआ रहे हैं.
जो फोटो अब दिखाई दे रही हैं उसमें वामिका का चेहरा तो नजर नहीं आ रहा है, लेकिन उनके पैरों को आप देख सकते हैं. एक बेबी कैरियर में विराट उनको लेकर चल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-