T20 World Cup 2022: इस समय ऑस्ट्रेलिया मैच T20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा हैं। T20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम ने बहुत ही ज्यादा शानदार प्रदर्शन किया था। जिस कारण भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई थी। भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 10 अक्टूबर को T20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया है। T20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को 10 विकेट से करारी हार दे दी है। जिसके बाद कई क्रिकेट फैंस भारतीय क्रिकेट टीम को ट्रोल कर रहे हैं। तो कई क्रिकेट फैंस भारतीय क्रिकेट टीम के समर्थन में भी उतर आए हैं।
टीम इंडिया के समर्थन में उतरे क्रिकेट फैंस
आपको बता दें कि T20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस का विश्व कप जीतने का सपना टूट गया है। भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर कई सोशल मीडिया यूजर्स मिम्स से बना रहे हैं। तो कई सोशल मीडिया यूजर्स भारतीय क्रिकेट टीम के समर्थन में भी उतरे हुए नजर आए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए टीम इंडिया का सपोर्ट किया है और रोहित शर्मा को हिम्मत भी दिलाई है।
I am always support team india. Winning and Lost are part of sports.#INDvsENG #engvsind #T20WorldCup #T20Iworldcup2022
— Varma sports (@varmasports) November 10, 2022
I m not a fan of winning team india
I m fan of Team India🇮🇳
We win some we lose some,it’s just one bad day 2day we are sad,bit disappointed but we r loyal n true cricket fans. We support our team we stand with our team.We love our team. Proud fan Indian Cricket Team Star Sports— Savita Rana Bhaarati (@BhaaratiRana) November 10, 2022
हार के बाद भावुक हुए थे रोहित शर्मा
आपको बता दें कि इंग्लैंड के हाथों T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारने के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस को बहुत ही ज्यादा बुरा लगा है इसके साथ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी इस हार से बहुत ही ज्यादा दुखी नजर आए
Yes , I’m always with you team India even when you get victory or we Loose the match. As a sports man the white team must be appreciated today for their drastic performance 👏
I like each and every player. Hope fully we’ll perform better from next time ✌ #indiavsengland
— Vishal Singh (@Visssu_0009) November 10, 2022
@BCCI मैं इण्डिया टीम के सभी प्लेयर का आभार व्यक्त करता हूं जानकर ऐसी गलती कोई नहीं करता कौन चाहता है की उसे हार मिले खिलाड़ियों ने अपना पूरा जोर दिखाया मैं भारत का हूं अगर आज हार मिली कल जीत भी मिलेगी मैं ये कैसे मान लूं अगर आज हार गए तो कल जीतूंगा नहीं
I sapoort u team india pic.twitter.com/5BDafPpdRx— Vikashpandey@7273 (@VikashP45148108) November 10, 2022
हैं। इस हार के बाद रोहित शर्मा को भावुक होते हुए देखा गया है। भारतीय क्रिकेट टीम का विश्व विजेता बनने का सपना इस हार के बाद टूट गया है। रोहित शर्मा के साथ टीम इंडिया के कई खिलाड़ी भी इस हार के बाद बहुत ही ज्यादा भावुक नजर आए हैं। टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका लगा है।