IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के बाद अब न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का सामना कर रही है। भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था। जिसके बाद अब टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। जिसके बाद न्यूजीलैंड और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज भी खेली जाएगी। भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में 12 रनों की शानदार जीत हासिल की थी। जिसके बाद अब दूसरा वनडे मुकाबला 21 जनवरी को खेला जाएगा। इस वनडे मुकाबले से भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया के खिलाड़ी को बाहर कर सकते हैं।
कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को करेंगे बाहर
आपको बता दें कि भारतीय टीम युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शामिल किया गया है। जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने वाशिंगटन सुंदर को पहले वनडे मुकाबले में खेलने का मौका भी दिया था। लेकिन आपको बता दें कि भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए। वाशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया था जिस कारण कप्तान रोहित शर्मा तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में वाशिंगटन को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकते हैं।
पहले मुकाबले में हुए फ्लॉप
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर ने ना तो बल्ले से ही कुछ खास प्रदर्शन किया बल्कि इन्होंने गेंदबाजी में भी बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर ने बल्लेबाजी करते हुए मात्र 14 गेंदों में 12 रन ही बना पाए हैं। जिसके बाद वाशिंगटन सुंदर ने गेंदबाजी में बहुत खराब प्रदर्शन करते हुए 7 ओवरों में 50 रन दे दिए । वाशिंगटन सुंदर ने इस दौरान एक भी विकेट नहीं लिया।