Wednesday, June 7, 2023

पाकिस्तान को तगड़ा झटका, टी-20 से पहले बाहर हुए कप्तान बाबर आजम, जानिए वजह

Must read

- Advertisement -

अगले हफ्ते से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज (Pakistan New Zealand T-20 Series) शुरू होने वाला है, लेकिन मैच शुरू होने से पहले पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को टी-20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है। इसके पीछे की वजह उनके हाथ की उंगली में लगी चोट है। रविवार को आजम पाकिस्तानी टीम के साथ क्वीसंटाउम में प्रैक्टिस कर रहे थे, इसी दौरान उनके दाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई।

- Advertisement -

यह भी पढ़े- फिल्म ‘थलाइवी’ कंगना रनौत के लिए है बड़ा मौका, शूटिंग पूरी होने के बाद बोलीं- मिक्स फीलिंग हो रही

बाबर आजम के बाहर होने की पुष्टि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दी है। बोर्ड के बयान के मुताबिक, आजम का स्कैन कराया गया, जिसमें फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। वह कम से कम 12 दिनों तक नेट सत्र में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इस दौरान डॉक्टर आजम की चोट पर नजर बनाए रखेंगे, जिसके बाद ही पहले टेस्ट में उनकी भागीदारी की पुष्टि होगी।’ टीम से बाहर होने पर आजम को काफी बुरा लग रहा है।

पाकिस्तानी टीम के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने कहा, ‘मैंने बाबर से बात की है और वह टी20 सीरीज में नहीं खेल पाने से दुखी हैं। हमें अभी काफी क्रिकेट खेलना है और हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्द से जल्द पूर्ण फिटनेस हासिल करें, ताकि वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर सकें।’ बता दें कि, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज ऑकलैंड में 18 दिसंबर को शुरू होगी। इसके बाद दूसरा मैच 20 दिसंबर को हेमिल्टन में और नेपियर में 22 दिसंबर को मैच खेले जाएंगे। पहला टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू होगा।

- Advertisement -

More articles

Latest article