भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट मैच में भी अपना जलवा दिखा रहे है। टेस्ट मैच के दौरान बुमराह ने मैदान में उतरकर बड़े से बड़े बल्लेबाज को पवेलियन वापस भेजा है। जिसके चलते अब जसप्रीत बुमरात का नाम टैस्ट मैच की रैंकिंग में टॉप पांच में आ गया है। दरअसल हाल ही में आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग की लिस्ट जारी की है। जिसमें तमाम बड़े टॉप 10 गेंदबाजों का जिक्र किया गया है। जिन्होंने इस टैस्ट सीरिज में अपना जलवा दिखाया है और इस लिस्ट में भारतीय गेंदबाजों की तरफ से बुमराह ने जगह बनाई है। इस लिस्ट में आईसीसी ने बुमराह को तीसरे स्थान पर रखा है। जिसके बाद अब बुमराह दुनिया के नंबर 3 गेंदबाज बन गए है। जसप्रीत बुमराह से आगे इस लिस्ट में अब सिर्फ ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज पैट कमिंस और अफ्रीकी कैगिसो रबाड़ा है। लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज पैट कमिंस को नंबर 1 पर रखा गया है। तो वही अफ्रीकी कैगिसो रबाड़ा को दूसरे स्थान पर रखा गया है।
बता दें कि जसप्रीत बुमराह तीसरे स्थान पर रहते हुए 835 पॉइंट्स पर पहुंच गए हैं। वही ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस के पास नंबर 1 पर रहते हुए 908 अंक हैं। पैट कमिंस इकलौते ऐसे गेंदबाज है जिनके पास 900 से ज्यादा अंक है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा दूसरे स्थान पर रहते हुए 851 अंक पर हैं। बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक दो मैचों की टेस्ट सीरिज खेली है। जिसमें उन्होंने 13 विकेट ली है। इस दौरान बुमराह ने हैट्रीक भी ली। हालांकि बुमराह ने अपना टेस्ट डेब्यू जनवरी 2018 में साउध अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन मैच में किया था। और अब जसप्रीत महज दो साल के अंदर ही दुनिया में तीसरे स्थान के गेंदबाज बन गए है। जिससे साफ है कि जसप्रीत ने खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में तेजी से कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ लीं है। फिलहाल जसप्रीत बुमराह 25 साल के है और इतनी कम उम्र में ही वह दिग्गज खिलाड़ी की ध्वस्त करने का दम रखते है। ये भी पढ़ें:- क्रिकेट इतिहास में बुमराह ने रचा इतिहास, टेस्ट चैंपियनशिप में हैट्रिक लेने वाले बने पहले गेंदबाज