World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम इस साल होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर तैयारियों में जुटी हुई है। इस साल भारत में ही सितंबर अक्टूबर में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा। आईसीसी ने भारत को वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी सौंपी है। लेकिन हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा है जिसके बाद हाल ही में एक पूर्व क्रिकेटर ने भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ी चेतावनी दी है।
इस खिलाड़ी ने दी चेतावनी
आपको बता दें कि श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर दिल हारा फर्नांडो ने टीम इंडिया को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। दिल हारा फर्नांडो ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा है कि ‘अगर भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जीतना है तो इस खिलाड़ी का टीम में होना बहुत जरूरी है।’दिल हारा फर्नांडो के अनुसार जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट टीम में पिछले 5 सालों से अहम भूमिका निभा रहे हैं और वह टीम इंडिया के गेम चेंजर खिलाड़ी हैं।
चोटिल चल रहे हैं बुमराह
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से खेलते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस साल होने वाले आईपीएल में भी मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। जसप्रीत बुमराह चोट के कारण लंबे समय से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। जसप्रीत बुमराह की चोट टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।
Read More-लाल साड़ी पहन भोजपुरी की इस हसीना ने दिखाई पतली कमरिया, तेजी से वायरल हो रहा है ये वीडियो