Team India: इन दिनों भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है जिसका पहला मैच टीम इंडिया ने जीत लिया है। लेकिन इसी बीच टीम इंडिया को लेकर एक बहुत बुरी खबर सामने आ गई है। गुरुवार को दूसरा मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला जाएगा इसी बीच यह खबर फैंस को थोड़ा मायूस कर रही है। भारतीय टीम का यह बेहतरीन खिलाड़ी चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हो गया है।गुरुवार को खेले जाने वाले दूसरे मैच में खेलता हुआ नजर नहीं आएगा।
टीम इंडिया का यह खिलाड़ी हुआ चोटिल
भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी संजू सैमसन टीम इंडिया से बाहर हो गए है। क्योंकि संजू सैमसन को हल्की सी चोट आ गई है जिसके चलते वह t20 मैच से बाहर हो सकते हैं। वह दूसरे टी-20 मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे अंदाजा तो यही लगाया जा रहा है क्योंकि रिपोर्ट के मुताबिक संजू सैमसन के घुटने में कुछ दिक्कत है और इसी वजह से वह पुणे नहीं गए हैं। संजू सैमसन मुंबई में ही स्कैन के लिए रुके हैं। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में संजू सैमसन ने एक तेज के लिए डाइव लगाई थी जिसके बाद उनके घुटनों में कुछ दिक्कत आ गई थी। संजय सैमसन ने बाल पकड़ ली थी लेकिन जैसे ही व जमीन पर गिरे तो उनके हाथ से बाल छूट गई।
पहले मैच में नहीं कर पाए कुछ खास कमाल
संजू सैमसन श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। संजू सैमसन ने पहले टी-20 मैच में सिर्फ 5 रन ही बनाए थे। दूसरा t20 मैच से बाहर होते हैं तो टीम इंडिया को मिडिल ऑर्डर में एक रिप्लेसमेंट की जरूरत जरूर पड़ेगी। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का पहला मैच को जीत लिया है अब दूसरे मैच पर फैंस की नजरें टिकी हुई हैं।
Read More-Team India को मिल गया दूसरा जसप्रीत बुमराह, श्रीलंका के खिलाफ मचाएगा धमाल