Ind vs Sa ODI series: भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच समय तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी शिखर धवन के हाथों में दी गई है। क्योंकि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पहले ही T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जा चुके हैं। जिस कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 9 रन से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद दूसरे मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की है। इस जीत का श्रेय भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने इशान किशन और श्रेयस अय्यर की जगह पर साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी को दिया है।
साउथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने इस सीरीज को बराबरी पर ला दिया है। आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज ईशान किशन श्रेयस अय्यर ने बहुत ही शानदार बल्लेबाजी की है। श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच शानदार साझेदारी की वजह से टीम इंडिया ने इस मैच में जीत हासिल की है। इस मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने शानदार शतक भी लगाया है। जबकि इशान किशन ने भी शानदार 93 रनों की पारी खेली है। लेकिन आपको बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने जीत का श्रेय साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज के केशव महाराज को दिया है। केशव महाराज को जीत का श्रेय देखकर शिखर धवन ने सभी को हैरान कर दिया है।
इस वजह से केशव महाराज को दिया जीत का श्रेय
आपको बता दे कि दूसरे वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की कप्तानी केशव महाराज के हाथों में दे दी गई थी। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान केशव महाराज ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। जिस कारण भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने केशव महाराज को पहले बल्लेबाजी के फैसले पर धन्यवाद दिया है। शिखर धवन ने कहा है मैं टास जीतकर पहले गेंदबाजी का ही फैसला करता क्योंकि उसके कारण पहले बल्लेबाजी करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो सकता है।
Read More-Team India का यह खतरनाक खिलाड़ी पहले वनडे मैच में कर सकता है डेब्यू, कोहली का है फेवरेट