Team India: भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ को लेकर इस वक्त वह चौका देने वाली खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि टीम इंडिया में मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ की बहुत जल्द विदाई होने वाली है और इनकी विदाई के बाद टीम इंडिया का नया हेड कोच कौन बनेगा इसका भी खुलासा हो गया है। राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट इस साल अक्टूबर और नवंबर 2019 में भारत की धरती पर होने वाले वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है। राहुल द्रविड़ के हाथ से कोच की कमान नवंबर में चली जाएंगी। टीम इंडिया के नए हेड कोच का नाम सुनकर थोड़ा आपको भी हैरानी होगी।
इस दिग्गज को बनाया जाएगा नया हेड कोच!
राहुल द्रविड़ का जब कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो जाएगा तो नए हेड कोच की तैयारी भी कर ली गई है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि हेड कोच की कमान वीवीएस लक्ष्मण को सौंपी जा सकती है। टीम इंडिया के नए हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण हो सकते हैं। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह अविश्वसनीय रूप से पता चला है कि अगर बीसीसीआई द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के रूप में बरकरार रखने पर विचार नहीं करती है तो वीवीएस लक्ष्मण को अगला हेड कोच बनाया जा सकता है। दरअसल कई बार राहुल द्रविड़ की गैरमौजूदगी में 48 साल के लक्ष्मण को हेड कोच की कमान सौंपी जा चुकी है।
हेड कोच की कमान संभाल चुके हैं लक्ष्मण
आपको बता दें जून 2022 में आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ के साथ-साथ जिले के दौरे की टीम के भी कोच वीवीएस लक्ष्मण ही रहे थे। वह संयुक्त अरब इमारत में भी टीम एशिया कप 2022 सीजन के लिए भी भारतीय टीम के साथ गए थे। उस वक्त राहुल द्रविड़ कोरोना से संक्रमित थे। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया है कि अभी तक स्प्लिट कोचिंग नहीं होगी। क्या भारतीय क्रिकेट से पहले ऐसा हुआ है?
Read More-Team India ने तोड़ा पाकिस्तान के WTC फाइनल में जाने का सपना, बांग्लादेश के खिलाफ किया क्लीन स्वीप