Wednesday, June 7, 2023

टेस्ट सीरीज : इंग्लैंड के पांच खतरनाक खिलाड़ियों से भारत को है खतरा, टीम इंडिया को रहना होगा सावधान

Must read

- Advertisement -

लंदन। भारत और इंग्लैंड ने पांच मैंचों की टेस्ट सीरीज के लिए कमर कस ली है। टेस्ट सिरीज का पहला मुकाबला आज इंग्लैंड के नाटिघम में 3:30 बजे से खेला जायेगा। घर में इंग्लिश टीम का प्रदर्शन हमेशा अच्छा रहा है, ऐसे में जो रूट की कप्तानी में इंग्लिश टीम एक बार फिर यह कारनामा दोहराना चाहेगी। टीम इंडिया ने इंग्लैंड में अब तक 62 टेस्ट खेले हैं, सिर्फ सात में टीम को जीत मिली है। 34 मुकाबले इंग्लैंड ने जीते हैं। सीरीज का पहला मुकाबला 4 अगस्त से खेला जाना है, सीरीज में इंग्लैंड के ये 5 खिलाड़ी टीम इंडिया के खिलाफ बड़े सिरदर्द बन सकते हैं।

- Advertisement -

Untitled 2021 08 04T121256.062

स्टुअर्ट ब्रॉड: तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड भी इंग्लैंड की पिच पर प्रभावशाली रहते हैं। वे भारत के खिलाफ 22 टेस्ट में 27 की औसत से 70 विकेट लिए हैं, दो बार 5 विकेट झटका है। 25 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है। नई गेंद से एंडरसन और ब्रॉड की जोड़ी बेहद खतरनाक मानी जाती है।

Untitled 2021 08 04T121416.302

सैम करेन: ऑलराउंडर सैम करेन टेस्ट सीरीज में अहम साबित हो सकते हैं। बेन स्टोक्स की अनुपस्थिति में करेन पर सबकी निगाहें होंगी और उन्होंने भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन भी किया है। वे भारत के खिलाफ 4 टेस्ट में 39 की औसत से 272 रन बना चुके हैं। 2 अर्धशतक भी लगाया है। गेंदबाजी करते हुए 24 की औसत से 11 विकेट झटके हैं।

Untitled 2021 08 04T121555.080

जो रूट: कप्तान जो रूट का प्रदर्शन टीम इंडिया के खिलाफ बेहद शानदार रहा है। वे 20 टेस्ट में 5 शतक और 9 अर्धशतक लगा चुके हैं। इतना ही नहीं 54 की औसत से 1789 रन बनाए हैं, 218 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए रूट को रोकना आसान नहीं होगा, वे भारत के खिलाफ बतौर इंग्लिश बल्लेबाज सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं, एलेस्टेयर कुक ने सबसे अधिक 2431 रन बनाए हैं।

Untitled 2021 08 04T121736.509

जोस बटलर: इंग्लैंड की टेस्ट जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने हमेशा अहम योगदान दिया है, वे भारत के खिलाफ 12 टेस्ट में 42 की औसत से 757 रन बना चुके हैं। एक शतक और पांच अर्धशतक लगाया है, इसके अलावा विकेट के पीछे उन्होंने 26 शिकार भी किए हैं।

Untitled 2021 08 04T121842.839

जेम्स एंडरसन: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं, उनका प्रदर्शन भारत के खिलाफ बेहद शानदार है। वे भारत के खिलाफ 30 टेस्ट मैच में 118 विकेट ले चुके हैं, यह बतौर इंग्लिश गेंदबाज सबसे अच्छा प्रदर्शन है।

इसे भी पढ़ें:-नसीरुद्दीन शाह पर हुआ था चाकू से हमला, ओमपुरी ने बचायी थी जान

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article