Wednesday, June 7, 2023

ओमान व संयुक्त अरब अमीरात में होगा टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन, भारत और पाकिस्तान फिर होंगे आमने-सामने

Must read

- Advertisement -

नई दिल्ली। 2021 में टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया जाएगा। इससे पहले 2021 टी-20 विश्व कप का आयोजन भारत में होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते इसे यूएई स्थानांतरित कर दिया गया। 2021 टी-20 क्रिकेट विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा यह तय था लेकिन किस दिन खेला जाएगा इस तारीख का खुलासा नहीं किया गया था, लेकिन अब तारीख की घोषणा कर दी गई है।  भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में यह मुकाबला 24 अक्टूबर को खेला जाएगा।

- Advertisement -

बीते महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने 2021 में खेले जाने वाले पुरुष टी-20 विश्व कप के ग्रुप का ऐलान किया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस विश्व का आयोजन ओमान और संयुक्त अरब अमीरात में करा रहा है। यह विश्व कप 17 अक्टूबर से लेकर 15 नवंबर कर खेला जाएगा। चिर प्रतिदंवदी भारत और पाकिस्तान को दूसरे ग्रुप में रखा गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज में यह मुकाबला देखने को मिलेगा। टी-20 विश्व कप में मार्च 2021 तक की टीमों के रैंक के आधार पर ग्रुप बनाए गए हैं। ग्रुप एक में मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका के अलावा दो क्वालीफायर टीमों को रखा जाएगा। जबकि दूसरे ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को रखा गया है।

Untitled 2021 08 04T172248.835

वहीं राउंड वन में दो क्वालीफायर टीमों को जगह दी जाएगी। टी—20 विश्वकप के टूर्नामेंट 17 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का पहला दौर, जिसमें आठ क्वालीफाइंग टीमें शामिल हैं, अब ओमान और यूएई के बीच विभाजित होंगी। इनमें से चार टीमें इसके बाद सुपर 12 के दौर में पहुंचेंगी जहां वे आठ स्वचालित क्वालीफायर में शामिल होंगी। वैसे टी-20 क्रिकेट का सबसे छोटा प्रारूप है। लेकिन एक बात निश्चित है कि शीर्ष पसंदीदा टीम भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज हैं।

इसे भी पढ़ें:-‘मुबखिर है कैब ड्राइवर की पिटाई करने वाली लड़की, पुलिस ने लिए 10 हजार’ चालक ने दर्ज कराई ये रिपोर्ट

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article