Thursday, March 30, 2023

Laxmi Mata Upay: इन 4 उपायों से मां लक्ष्मी करेंगी घर में वास, होगा अटूट धनलाभ

Dhan Labh Ke Upay: आज आपको कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बताने वाले हैं कुछ उपायों के बारे में... जिनको जानकर और जीवन में अपना कर आप अपनी सारी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं.

Must read

- Advertisement -

Maa Laxmi Ko Kaise Khush Kre: हर इंसान पैसा चाहता है. क्योंकि जेब में पैसा होता है, तो आपकी सब मदद करते हैं और नहीं होता है तो लोग आपको तवज्जो नहीं देते हैं. इसीलिए अगर आपकी स्थिति भी कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बताने वाले हैं कुछ उपायों के बारे में… जिनको जानकर और जीवन में अपना कर आप अपनी सारी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं.

मां लक्ष्मी को चढ़ाए लाल पुष्प

- Advertisement -

रोज सुबह जागने और दैनिक कर्म आदि से निवृत्त होने के बाद धन की देवी माता लक्ष्मी को लाल फूल अर्पित कर दूध से बनी हुई मिठाईयों का भोग लगाएं, ऐसा करने से अच्छे परिणाम मिलेंगे.

हनुमान जी का उपाय

एक पीपल का ताजा और अखंडित पत्ता ले कर उसको पानी से साफ करने के बाद उस पर चंदन या रोली से राम लिख दें, उस पर कोई मिठाई रख कर हनुमान जी के मंदिर में चढ़ा दें, धन प्राप्त होगा.

जलाएं घी का दिया

अगर धन आगमन का रास्ता बन-बन कर के रुक रहा है, तो शुक्रवार के दिन गोधूलि वेला में महालक्ष्मी की मूर्ति या फिर तुलसी के पौधे के सामने आर्थिक संकट दूर करने की प्रार्थना करते हुए गाय के दूध से बने हुए घी का दीपक जलाएं, मां लक्ष्मी की कृपा आपको मिलेगी.

झाडू का धनतेरस पर करें इस्तेमाल

दीवाली के दो दिन पहले नयी झाडू खरीदने की प्रथा है, पर इसके उपाय क्या है यह बहुत ही कम लोगों को पता होगा. धनतेरस के दिन धनवंतरी जी की पूजा की जाती है, जिनको धन के देवता कहा जाता हैं. इस दिन झाडू खरीदनी चाहिए और दीपावली के दिन पूजा से पहले उससे थोड़ी सी सफाई भी कर लें, ऐसा करने से दरिद्रता दूर जाती है और कुबेर के साथ मां लक्ष्मी आती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. upvartanews इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More- Jacqueline Fernandez ने नीले बालों में उड़ाए सबके होश, सोशल मीडिया पर बरपाया कहर

- Advertisement -

More articles

Latest article