Wednesday, March 29, 2023

Ravi Pushya Yoga: कब लग रहा है रवि पुष्य योग, शादी को छोड़ कर सकते हैं सारे शुभ कार्य

Ravi Pushya Yoga: इस योग में सोना, वाहन, मकान इत्यादि खरीदारी की जा सकती है. ये धन और वैभव को बढ़ाता है. आइए जानते हैं यह योग कब से कब तक रहेगा.

Must read

- Advertisement -

Ravi Pushya Yoga: 5 फरवरी दिन रविवार को रवि पुष्य योग बन रहा है. यह योग बहुत ही शुभ है. इस योग में किए गए सभी कार्य उन्नति देते हैं. रवि पुष्य योग में विवाह छोड़कर सारे शुभ कार्य कर सकते हैं. इस योग में कोई नया काम भी आप कर सकते हैं. बिजनेस भी चालू कर सकते हैं. यह आपके लिए शुभ और तरक्की वाला योग है. इस योग में सोना, वाहन, मकान इत्यादि खरीदारी की जा सकती है. ये धन और वैभव को बढ़ाता है. आइए जानते हैं यह योग कब से कब तक रहेगा और कब बनता है.

- Advertisement -

Read More- February 2023 Shubh Muhurat: फरवरी में निकले विवाह के 13 मुहुर्त, जानें कब हो सकते हैं बाकी के शुभ कार्य

कितने बजे से लगेगा शुभ योग

5 फरवरी की सुबह 7:07 से दोपहर 12:13 तक यह योग है. इस समय में सर्वाधिक सिद्धि योग भी बन रहा है. इस दिन सुबह से लेकर दोपहर तक आयुष्मान योग है और इसके बाद से सौभाग्य योग बनेगा. रवि पुष्य योग के बाद दो शुभ योग आपकी सफलता में बढ़ोतरी करेंगे. सर्वार्थ सिद्धि योग कार्यों की सिद्धि के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इस दिन माघ पूर्णिमा भी है.

लगेगा चौघड़िया मुहूर्त

शुभ-उत्तम: सुबह 07:09 एएम से सुबह 08:30 एएम तक
चर-सामान्य: सुबह 11:13 एएम से दोपहर 12:35 पीएम तक​
लाभ-उन्नति: दोपहर 12:35 पीएम से दोपहर 01:56 पीएम तक
अमृत-सर्वोत्तम: दोपहर 01:56 पीएम से दोपहर 03:18 पीएम तक
शुभ-उत्तम: शाम 04:39 पीएम से शाम 06:01 पीएम तक

पंचांग के हिसाब से रविवार के दिन जब रवि पुष्य नक्षत्र होता है, तो उस दिन रवि पुष्य योग बनता है. रवि पुष्य नक्षत्र बहुत ही शुभ होता है. इस योग को रवि पुष्य नक्षत्र के नाम से लोग जानते हैं.

इस योग में लोग सोना चांदी वाहन प्रॉपर्टी इत्यादि खरीदते हैं. खरीदारी करना इस योग में बहुत ही शुभ होता है. यह योग धन को बनाने वाला होता है. रवि पुष्य योग में बिजनेस की शुरुआत करना भी सही होता है.

रविवार के दिन सूर्य देव की पूजा की जाती है और इस दिन बना हुआ रवि पुष्य सकारात्मक फल देता है. रवि पुष्य योग के समय में आप सूर्य देव को जल अर्पित करें. लाल चंदन और गुड़ डालकर अर्घ्य दें. आपको धन, संपत्ति, संतान और पराक्रम में वृद्धि हो जाएगी. कुंडली में अगर सूर्य दोष भी है तो वो दूर होगा.

याद रहे कि रवि पुष्य योग 5 फरवरी को लगेगा और उसके लगते ही भद्रा लग जाएगी.उस दिन भद्रा सुबह 7:07 सुबह 10:44 तक है. शुभ कार्यों के लिए भद्रा का त्याग किया जाएगा और उसके बाद शुभ समय में काम या खरीदारी करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. upvartanews इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More-Guru Pradosh Vrat 2023: कल है गुरु प्रदोष व्रत , तुरंत जानें शुभ मुहुर्त , भोलेनाथ खुश होकर देंगे वरदान

- Advertisement -

More articles

Latest article