Tuesday, March 28, 2023

Lucky Idols For Home: घर में इन मूर्तियों को रखने से होता है वास्तु दोष दूर

Must read

- Advertisement -

Lucky Idols For Home: मूर्ति पूजा हिंदू धर्म में विशेष मानी जाती है. क्योंकि मूर्ति में भगवान का वास बताया गया है, लेकिन क्या आपको पता है वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी मूर्तियां होती हैं जिन को घर में रखने से वास्तु दोष दूर होता है. इसी के साथ ही घर में सुख समृद्धि का वास रहता है. साथ ही घर में रहने वाले लोगों के जीवन में खुशियां आती हैं. आइए जानते हैं कि कौन की मूर्तियां होती हैं, जिनको घर में रखना बहुत शुभ माना जाता है.

इन मूर्तियों का घर में रखना शुभ

  1. गणेश जी की मूर्ति को घर में रखने के वास्तु दोष दूर होता है. यह मूर्ति पीतल या अष्टधातु की हो सकती है. क्योंकि गणेश जी रिद्धि सिद्धि के दाता हैं. गणेश जी की मूर्ति रखने से शुभ सौभाग्य की प्राप्ति होती है. धन भी आता है. सभी कष्टों को गणेशजी हर लेते हैं और घर के मुख्य द्वार पर मूर्ति को रखने से वास्तु दोष खत्म होता है.
  2. वास्तु शास्त्र के हिसाब से घर में धातु के हाथी स्थापित करने चाहिए. ऐसा करने से सकारात्मक उर्जा आती है. इसी के साथ ही सुख समृद्धि बनी रहती है. आर्थिक स्थिति अच्छी होती है. लक्ष्मी का वास होता है.
  3. गाय की मूर्ति या चित्र घर में लगाना शुभ होता है. सुख समृद्धि आती है. आर्थिक स्थिति समृद्ध होती है. गांव में समस्त देवी देवताओं का वास माना जाता है. इसलिए गाय की मूर्ति रखने के वास्तु दोष भी खत्म होता है और आप निरोग रहते हैं.
  4. कछुए में विष्णु भगवान का अवतार माना जाता है. इसलिए घर में कछुआ रखना शुभ होता है. इसे घर में रखने से पैसे बढ़ोतरी होती है. धातु के अनुसार कछुआ की मूर्ति उत्तर दिशा में रखने के सुख समृद्धि प्राप्त होती है.
  5. वास्तु के अनुसार घर में घोड़े की मूर्ति रखने से तरक्की आती है. दौड़ते घोड़े की मूर्ति गति, सफलता, ताकत का प्रतीक होती है. इसके लिए घोड़े की तस्वीर उत्तर दिशा में लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है’.
- Advertisement -

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. upvartanews इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

इसे भी पढ़ें-Mahashivratri 2023: इतने दिनों बाद है महाशिवरात्रि, भूलकर न करें ये काम

- Advertisement -

More articles

Latest article