Solar Eclipse 2023: पृथ्वी और सूर्य के बीच में जब भी चंद्रमा आता है, तो सूर्य ग्रहण लगता है. यह वो सामान्य प्रक्रिया है, जो हर साल होती है. साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगेगा. इस बार खग्रास सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2023) होगा. भारत समेत दक्षिण एशिया के कुछ देशों को छोड़कर यह बाकी दुनिया में दिखाई देगा.
20 अप्रैल की सुबह 7:05 पर यह ग्रहण शुरू होगा और इसका समापन दोपहर को 12:29 पर होगा. ये 5 घंटे 24 मिनट का है. भारत में ना दिखाई देने के कारण यहां पर सूतक काल नहीं लगेगा. आइए जानते हैं कि सूर्य ग्रहण का गलत प्रभाव किन राशि पर प्रभाव पड़ेगा.
मकर राशि (Capricorn Zodiac)
मकर राशि के जातकों की कुंडली के चौथे भाव में सूर्य ग्रहण लगेगा. इसी वजह से उन्हें बीमारियां दिक्कत देंगी. कार्यस्थल पर सहयोगी के साथ मतभेद होंगे. आमदनी के मुकाबले खर्चे बढ़ेंगे. घर में जीवन साथी के साथ कलह होगी.
कन्या राशि (Virgo Zodiac)
कन्या राशि के जातकों के लिए सूर्य ग्रहण दिक्कतें लाएंगे, घटना हो सकती है. वाहन चलाते समय सतर्क रहें. मानसिक तनाव झेल सकते हैं, सोच समझकर बोले और संभाल कर खर्च करें.
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
सूर्य ग्रहण के कारण स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कतें होगी. आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी. आय के स्रोत कम होंगे. विरोधी आप पर हावी हो सकते है. कर्ज बढ़ेगा.
मेष राशि (Aries Zodiac)
पड़ोसियों से झगड़ा हो सकता है. वाहन चलाने में दिक्कत होगी और परिवार में भाई-बहनों साथ मतभेदों पर स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कतें होंगी. बृहस्पति ग्रह मेष राशि में गोचर करेंगे, जिसके बाद आपको राहत मिलेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. upvartanews इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Read More-भक्तों के दुख में सदैव साथ रहते हैं भगवान -करपात्री जी महाराज