Thursday, June 1, 2023

Shukra ki Mahadasha: 20 सालों तक राजा जैसा जीवन पाते हैं ये लोग, करें खास उपाय

Must read

- Advertisement -

Shukra ki Mahadasha: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र सबको प्रेम, रोमांस, धन, विलासिता का कारक बताया गया है. जो वो सोचता है वो सब हो जाता है, संपन्नता और प्यार से उसका जीवन भरपूर जीता है. साथ ही शुक्र की महादशा आते ही कुछ जातकों का भाग्य चमक जाता है. राजा जैसा वह जीवन जीते हैं. शुक्र की महादशा 20 साल बाद तक चलती है और शुक्र शुभ हो तो बेहद शुभ फल देती हैं.

शुक्र की महादशा का शुभफल

- Advertisement -

शुक्र की महादशा अलग-अलग राहु की अंतर्दशा में अलग-अलग फल देती है, लेकिन मोटे तौर पर जिन लोगों की कुंडली में शुक्र उच्च के होते हैं. उन्हें शुक्र की महादशा के 20 साल बेहद शुभ लाभ मिलते हैं. 20 सालों में जातक अपार धन-संपत्ति लग्जरी का आनंद प्राप्त कर लेता है. उसके काफी शोहरत मिलती है. उसका जीवन प्रेम से भर जाता है. उसकी लव लाइफ और मैरिड लाइफ बहुत अच्छी रहती है. किस्मत भी साथ देती है.

करें ये उपाय

जिनकी कुंडली में शुक्र नीच का होता है या फिर कमजोर होता है शुक्र की महादशा उन्हें कष्ट देती है. बहुत अभावों और तंगी में वह जीवन जीते हैं. पर्याप्त पैसा भी नहीं रहता है.प्रेम नहीं रहता है. जीवन में वैवाहिक जीवन भी खास नहीं रहता.

  1. शुक्रवार के दिन सफेद कपड़े पहने.
  2. शुक्र की महादशा के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए शुक्र देव के बीज मंत्र ‘शुं शुक्राय नम:’ का जाप करें.
  3. माता लक्ष्मी की पूजा आराधना करें. खीर का भोग लगाएं आर्थिक जीवन शुभ होगा.
  4. शुक्रवार को चीटियों को आटा और शक्कर खिलाए.
  5. सफेद चीजों जैसे दूध, दही, शक्कर, सफेद वस्तुओं का दान करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. upvartanews इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

इसे भी पढ़ें-Akanksha Dubey सुसाइड केस में आया ट्विस्ट, होटल के कमरे था ल़ड़का

- Advertisement -

More articles

Latest article