Rakshabandhan 2021 : भाई बहन के रिश्ते के कारण ही रक्षाबंधन का त्यौहार नहीं है, इस दिन भगवान की विशेष पूजा करने से जीवन में बहुत से लाभ मिलते हैं. बहुत से ऐसे उपाय है, जिनको कर के कुंडली, भाग्य और स्वास्थ्य को और लाभ दिया जा सकता है. आइए आज के इस आर्टिकल में ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में जानते हैं, जिससे आपका जीवन संवर जाएगा.
ये करें उपाय
– वो लोग जिनकी कुंडली में शनि नीचे या शत्रु राशि में या खराब स्थान पर हो, वो काले पत्थर के चौकोर टुकड़े पर खड़िया से शनियंत्र बनाए और खुद पर आठ बार उतारकर उसको कुएं में फेंक दें, लेकिन इसके बाद कभी भी उस कुएं का जल नहीं पिएं.
– सरसों तेल एक कांच की बोतल में भरकर कंचे से बंद कर के खुद की नजर उतार कर उसे बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें, इससे सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी.
– राहु खराब होने पर 11 बहते जल में नारियल पानी वाले डालें.
– चंद्र खराब होने पर दूध से चंद्रमा को अर्घ्य देना चाहिए और बैठकर ‘ॐ सोमेश्वराय नम:’ का जाप करें, दूध का दान देना अच्छा होता है.
– फिटकरी के टुकड़े को नजर लगे व्यक्ति से उतारकर चूल्हे में डाल दें.
– कोई उधार से परेशान हो और चुका ना पा रहा हो, तो सूखे कपूर से काजल बनाएं, कागज पर उसका नाम लिख कर भारी पत्थर के नीचे दबा दें, बहुत जल्द पैसा वापस आ जाएगा.
– आए दिन दुर्घटना हो रही हों तो काली या महाकाली यंत्र को छुपाकर रख देना चाहिए.
– यदि किसी की शादी नहीं हो पा रही हो तो उसके पास पुराना खुला ताला-चाबी रखें. नजर उतारते हुए रात को चौराहे पर इसको फेंक दें, लेकिन फिर उसे पलटकर ना देखें.
– रोग से मुक्ति पाने के लिए रात को एक पत्तल पर हलवा रखें और उस रोगी की 11 बार नजर उतारें.
इसे भी पढ़ें-गरीबी से जूझ रही है भारतीय महिला हॉकी टीम की ये प्लेयर, इंटरनेट पर वायरल हुई घर की तस्वीरें