Karva Chauth 2022 Date: हिंदू धर्म में करवा चौथ का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन सभी सुहागिन औरतें अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और चंद्र देव की पूजा करती हैं। अब करवा चौथ का त्यौहार बहुत करीब आ चुका है और अब सभी औरतें इस त्यौहार को लेकर कन्फ्यूजन में पड़ी हुई है। क्योंकि करवा चौथ की डेट दो बताई जा रही है लोगों के अंदर कंफ्यूजन बना हुआ है कि 13 तारीख को करवा चौथ है या 14 तारीख को करवा चौथ। इस आर्टिकल में जानते हैं किस डेट को करवा चौथ का त्यौहार पड़ने वाला है और किस समय इसकी पूजा करनी चाहिए।
जानिए किस दिन है करवा चौथ
आपको बता दें करवा चौथ का त्यौहार हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। लेकिन इस बार सभी लोगों को करवा चौथ की डेट को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है। इस दिन सभी सुहागिन औरतें अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं । इस बार कार्तिक कृष्ण चतुर्थी 13 अक्टूबर को 1:59 पर शुरू हो रही है वही 14 अक्टूबर को देर रात 3:08 पर समाप्त होगी । इस बार उदया तिथि के काम करवा चौथ 13 अक्टूबर को ही रखा जाएगा। इस दिन सभी महिलाएं सुबह उठकर स्नान करके संकल्प ले और फिर गंगाजल लेकर भगवान का ध्यान करे हैं। इस गंगाजल को गमले में डाल दे इसमें पूरे दिन निर्जला उपवास रखा जाता है। पीली मिट्टी से माता गौरी के चित्र बनाएं उन्हें लाल चुनरी, रोली, अक्षत, पुष्प , सुहाग सामग्री आदि अर्पित करें। आठ पूरी के आठ आवरी और हलवे का भोग लगाएं उसके बाद दोपहर को करवा चौथ की व्रत की कथा सुने फिर रात को चंद्रोदय के समय चंद्रमा को अर्घ्य पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करें।
करवा चौथ की पूजा का शुभ समय
पूजा अर्चन करने के बाद सुहागिन औरतें अपने पति के हाथ से ही व्रत खोलें और फिर व्रत खोलें फिर किसी बुजुर्ग महिला के पैर छूकर उनका आशीर्वाद जरूर ले। इस बार करवा चौथ की पूजा करने का शुभ समय हिंदू पंचांग के अनुसार 4:08 से लेकर शाम 5:50 तक पूजा का सर्वश्रेष्ठ समय है। इस पूजा को करने में एक घंटा से 42 मिनट तक का समय लग जाता है। 11:44 से 12:30 तक अभिजीत मुहूर्त भी लगने वाला इस समय भी पूजा कर सकते हैं और चंद्रोदय का समय 8:09 पर बताया जा रहा है।