Mulank 1 Wale Bacche Kaise Hote Hain: ज्योतिष शास्त्र में मूलांक के आधार पर ही व्यक्ति का भविष्य और स्वभाव परखा जाता है. जातक की जन्म तारीख के अंकों का जोड़ मूलांक होता है. जैसे कि किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होता है. अंक ज्योतिष के बताए अनुसार मूलांक 1 के सारे बच्चे बहुत टैलेंटेड और पढ़ने में तेज होते हैं. ये बच्चे बचपन से ही अपनी पढ़ाई और करियर के प्रति सजग होते हैं. इस वजह से ये बच्चे जिस भी क्षेत्र में जाते हैं, उसमें ऊंचा मुकाम प्राप्त करते हैं.
मूलांक 1 वालों पर सूर्य का प्रभाव
मूलांक 1 के बच्चों और लोगों पर सूर्य का प्रभाव बहुत होता है. मूलांक 1 के स्वामी सूर्य ग्रह हैं. सूर्य के प्रभाव की वजह से ये बच्चे तेजस्वी, आत्मविश्वासी और दिमाग काफी तीव्र होता हैं. मूलांक 1 के बच्चे पढ़ाई लिखाई में बहुत तेज होता हैं. वो अपनी पढ़ाई पर बहुत ध्यान देते हैं और हमेशा टॉप पर रहते हैं.
मूलांक 1 के बच्चे होते हैं तेज
मूलांक 1 के बच्चे तेज और निडर होते हैं. बचपन से ही वो अपनी जिम्मेदारियां समझते हैं. इनमें पैदाइशी तौर पर लीडरशिप वाला गुण आ जाता है. वे मेहनती और कर्मठ भी होते हैं. जिस भी काम को करने की ये लोग ठानते हैं, उसे पूरा करके ही दम लेते हैं. हर जगह शानदार सफलता पाते हैं.
इस तरह पाए बेहिसाब तरक्की और पैसा
मूलांक 1 के जातक या बच्चों का भविष्य बहुत ही उज्ज्वल होता है. सूर्य की कृपा की वजह से ये बहुत भाग्यशाली होते हैं. इन बच्चों को अगर बचपन से ही कुछ ज्योतिषीय उपायों की सहायता दे दी जाती है, तो अपने जीवन में ये तेजी से आगे बढ़ते हैं. इसी के साथ ही खूब मान-सम्मान और लोकप्रियता भी पाते हैं.
– हर दिन सुबह स्नान करके सूर्य देव को अर्घ्य दें.
– भोजन में गुड़ का सेवन.
– पीले और नारंगी रंग का अधिकाधिक इस्तेमाल.
– घर की पूर्व दिशा को साफ रखें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. upvartanews इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Read More-Maharashtra Crime: 20 साल की युवती से पनवेल में बलात्कार, पुलिस ने किया 1 को किया अरेस्ट