- Advertisement -
Magh Purnima 2023: माघ पूर्णिमा पर स्नान करना बहुत ही अच्छा बताया गया है. शास्त्रों में स्नान करने का समय भी बताया गया है, जिसके अनुसार अगर तारों की छांव में स्नान की जाती है, तो अनंत फल प्राप्त होता है तारों के बाद स्नान किया गया तो मध्यम फल की प्राप्ति होती, जबकि सूर्योदय के बाद स्नान करने का सामान्य फल बताया गया है. ग्रहों के अनुसार सबसे अच्छा तो यही होता है कि प्रातकाल तारों की छांव में स्नान किया जाए. यदि गंगा नदी अथवा किसी अन्य नदी में स्नान करना संभव नहीं है, तो गंगाजल डालकर पानी को पवित्र कर लें. आइए जानते हैं इस दिन क्या क्या दान करना श्रेष्ठ रहता है.
दान का विशेष महत्व
- स्नान करने के बाद सूर्यदेव को अर्घ्य के बाद सात अनाजों का दान किया जाता है, जिससे सूर्य दोष कम होता है.
- मिश्री एवं चावल का दान दें.
- चने की दाल का गुड़ का दान करें. इससे मंगल दोष का निवारण होता है.
- बुध ग्रह के दोष को शांत करने के लिए तेल आंवला और आंवला के तेल का दान करें.
- गुरुजी या फिर जरूरतमंद बच्चों को पुस्तकों का दान करने से गुरु खुश होते हैं.
- शुक्र के लिए मक्खन सफेद तिल और गजक का दान करें.
- शनि के लिए काले तिल,तिल का तेल, लोहे का पात्र या फिर काला कपड़ा दान करें,
- जूते, चप्पल,भोजन,अंडर गारमेंट दान करना चाहिए.
- केतु को खुश करने के लिए दिव्यांग जनों की सहायता,कंबल का दाम, टोपी, पगड़ी दान करनी चाहिए.
- Advertisement -
इसे भी पढ़ें-Sid-Kiara Wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की तारीफ में ये क्या कह गईं कंगना रनौत
- Advertisement -