Monday, May 29, 2023

जानें शुभ काम करने के लिए मई माह में कितने हैं शुभ मुहुर्त

गृह प्रवेश के लिए अप्रैल में कोई भी मुहूर्त नहीं था लेकिन मई में 10 शुभ मुहूर्त दिखाए गए हैं आइए जानते हैं कौन कौन से शुभ मुहूर्त मई 2022 में हैं।

Must read

- Advertisement -

हमारे देश में मुहूर्त का बहुत ही महत्त्व है कोई भी शुभ कार्य बिना मुहूर्त के नहीं किया जाता है अब अंग्रेजी कैलेंडर का पांचवा महीना यानी कि मई का महीना शुरू हो जाएगा मई 2022 में विवाह के लिए 15 शुभ मुहूर्त जिसमें 3 मई को अक्षय तृतीया का खास मुहूर्त आ रहा है इस माह में मुंडन गृह प्रवेश नामकरण जनेऊ प्रॉपर्टी खरीदारी इत्यादि के लिए बढ़िया मुहूर्त हैं। गृह प्रवेश के लिए अप्रैल में कोई भी मुहूर्त नहीं था लेकिन मई में 10 शुभ मुहूर्त दिखाए गए हैं आइए जानते हैं कौन कौन से शुभ मुहूर्त मई 2022 में हैं।

गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त

- Advertisement -

गृह प्रवेश के लिए मई में 10 शुभ मुहूर्त है इसमें 2 मई 11 मई 10 मई 13 मई 14 मई 16 मई 25 मई 20 मई 26 मई और 30 मई में से कोई भी एक दिन आप गृह प्रवेश के लिए चुनाव कर सकते हैं इसके लिए यह दिन काफी शुभ हैं।

विवाह के लिए शुभ मुहूर्त

मई में विवाह के लिए 15 दिन अच्छे हैं 2 मई 3 मई 9 मई 10 मई 12 मई 11 मई 15 मई 17 मई 18 मई 19 मई 20 मई 21 मई 26 मई 27 मई और 31 मई में से कोई भी दिन आप अपने हिसाब से विवाह के लिए चुन सकते हैं इसमें 3 मई की तारीख बहुत अच्छी है क्योंकि इस दिन अक्षय तृतीया है।

खरीदारी के मुहूर्त

महिमा में खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त 6 मई 7 मई 10 मई 11 मई 15 मई 16 मई 19 मई 24 मई 25 मई 26 मई या फिर 31 मई है इन किसी भी दिनों में से एक दिना भवन वाहन फ्लैट फ्लैट या कोई भी अन्य प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं।

मुंडन के लिए शुभ मुहूर्त

मुंडन संस्कार हिंदुओं में सबसे अहम संस्कार माना जाता है अगर मई में मुंडन करवाना है तो इसके लिए मई माह में 4 मई 6 मई 13 मई 14 मई 27 मई और 28 मई में से कोई भी एक तारीख आप निकाल सकते हैं।

जनेऊ संस्कार के लिए मुहूर्त

मई माह में जनेऊ के लिए कुल 7 मुहूर्त है अगर आपको जनेऊ संस्कार कराना है तो आप 4 मई 5 मई 6 मई 12 मई 13 मई 18 मई और 20 मई में से किसी भी एक दिन जनेऊ संस्कार करवा सकते हैं।

नामकरण मुहूर्त

बच्चे का नाम रखने के लिए नामकरण संस्कार किया जाता है तो अगर आप इस माह नामकरण बनाना चाहते हैं तो इसके लिए 3 मई 4 मई 5 मई 8 मई 12 मई 13 मई 16 मई 17 मई 20 मई 21 मई 22 मई 30 मई और 31 मई की तारीख चुन सकते हैं नामकरण संस्कार के लिए मई माह में टोटल 13 शुभ मुहूर्त हैं।

Read More-Anil Kapoor के नाना बनने पर Kapil Sharma ने किया सवाल, एक्टर ने दिया मुंहतोड़ जवाब

 

- Advertisement -

More articles

Latest article