Thursday, March 30, 2023

Kharmas Month Upay 2023: इस माह में मिलता है बेहिसाब पैसा, बस कर लें खास उपाय

Must read

- Advertisement -

Kharmas Month Upay 2023: ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से जब भी सूर्य देव गुरु की राशि में प्रवेश करते हैं, तो खरमास का महीना लग जाता है. हिंदू धर्म में इस माह को शुभ नहीं बताया गया है. कहा जाता है इस माह में शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किया जाते हैं. लेकिन पूजा-पाठ का ये माह में फल प्राप्त होता है.

  • धार्मिक कार्य करने से विशेष फलों की प्राप्ति भी होती है. कहा जाता है इस माह में किए गए धर्म कर्म का कार्य फल मिलता है. व्यक्ति को स्वर्ग की प्राप्ति होती है. ज्योतिषशास्त्र में इस माह में कुछ ऐसे उपाय के बारे में बताया गया है,जिन्हें व्यक्ति को करना चाहिए. मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है.
  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार खरमास माह के समय अपने नाम की राशि के अनुसार गरीब और जरूरतमंदों काे दान करें. ग्रहों के अशुभ प्रभाव खत्म होते और जन्म कुंडली में ग्रह शुभ फल प्रदान करते हैं.
  • कहा जाता है कि खरमास में कई तरह के तंत्र प्रयोग किए जाते हैं ऐसी मान्यता है कि तंत्र सामान्य दिनों में नहीं किए जाते हैं. ऐसे में अच्छे तांत्रिक के साथ विचार करके कुछ तांत्रिक उपाय भी कर सकते हैं.
  • ज्योतिषशास्त्र के अनुसार प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें. इसके बाद विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें. इस उपाय को करने से भगवान विष्णु व मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है. जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं.

ना करें ये काम

  • खरमास में धार्मिक कार्य के अलावा सभी प्रकार के शुभ, मांगलिक कार्य होते हैं जैसे बालों का मुंडन, कर्ण छेदन, ग्रह प्रवेश, शादी विवाह आदि कार्य नहीं होते हैं.
  • कहा जाता है किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत इसी माह में नहीं करनी चाहिए यदि ऐसा कोई करता है तो वह शुभ कार्य बीच में अधूरा रह जाता है.
  • यही नहीं यदि आप व्यापार आदि की शुरुआत इस माह में करते हैं तो आपको हानि झेलनी पड़ती है. शास्त्रों के अनुसार इस माह में प्रापर्टी, वाहन, आभूषण आदि भी खरीदा जा सकता है. ऐसा करना अशुभ माना गया है.
- Advertisement -

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. upvartanews इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More-Sun Transit in Meen: इन 4 राशि वालों को मिलेगी तरक्की, बस ध्यान रखें खास बातें

- Advertisement -

More articles

Latest article