Jaya Kishori Income Source: आज मशहूर कथावाचिका जया किशोरी बहुत फेमस हैं. वो अपनी मोटिवेशनल स्पीच और श्रीमदभागवदगीता पाठ के कारण से हर जगह उनके लाखों प्रशंसक हैं. लोग उनके खान-पान, फैशन स्टाइल, स्पीच, पढ़ाई और आमदनी के बारे में हर एक बात जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. अब ऐसे में लोग ये बात भी जानना चाहते हैं कि उनके आय के स्रोत क्या हैं. वो कितनी रकम कमा लेते हैं. आइए इस बारे में आपको बताएंगे.
इस तरह होती है कमाई
जया किशोरी के आय के स्त्रोतों के बारे में बात की जाए, तो वो देशभर में श्रीमदभागवदगीता का पाठ करती रहती हैं. इसके बदले में उनकी मोटी कमाई होती है. इसके अतिरिक्त मोटिवेशनल स्पीच भी देती हैं, इससे उनको बहुत पैसा मिलता है. वो एक भजन गायिका भी हैं और उनके कई वीडियो रिलीज हो चुके हैं, जो कि यूटयूब पर भी देखे जा सकते हैं. केवल इतना ही नहीं, उनको बहुत बड़े समारोहों में इंवाइट किया जाता है, हां पर उनको ठीकठाक भुगतान किया जाता है.
भागवत गीता के पाठ में फीस
अगर जया किशोरी की फीस (Jaya Kishori Income) पर चर्चा की जाए तो वो वे नानी बाई का मायरा और श्रीमदभागवत गीता पाठ का प्रवचन करने पर करीब 9 लाख 50 हजार रुपये फीस लेती हैं. इनमें से आधी फीस वे कथा
से पहले और आधी बाद में ग्रहण करती हैं. इस तरीके से वो साल में करीबन 2 करोड़ रुपये तक की कमाई कर लेती हैं. इस आमदनी का एक बड़ा हिस्सा वो जयपुर के नारायण सेवा संस्थान को दान कर देती हैं, जहां दिव्यांगों के लिए आर्टिफिशियल हाथ-पैरों का निर्माण होता है.
शादी के बारे में जया किशोरी की राय
जिंदगी में शादी के बारे में वो कहती हैं कि, ‘मेरा पहला प्यार भगवान कृष्ण हैं. बाकी सब मोहमाया है.’ जया किशोरी बोलती हैं कि वे अभी 28 साल की हैं. वो शादी करेंगी और जब ऐसा होगा तो सबको तुरंत ही पता चल जाएगा. जिसमें छिपाने वाली कोई बात नहीं होगी पर अभी ऐसा कुछ नहीं है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. upvartanews इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
इसे भी पढ़ें-Kiara Advani हैं प्रेग्नेंट! सामने आया गुपचुप शादी का सच