Monday, May 29, 2023

Holi 2023: जल्द लगने वाला है होलाष्‍टक, बिलकुल न करें कुछ काम, वर्ना जीवन बन जाएगा नर्क

Holi 2023: 7 मार्च 2023 को होलिका दहन किया जाएगा, तो वहीं 8 मार्च को रंगों वाली होली खेली जाएगी. लेकिन होलाष्टक में कुछ काम नहीं करना चाहिए.

Must read

- Advertisement -

Holashtak 2023 Start and End Date: होली का त्‍योहार हिंदू धर्म में प्रमुख पर्वों में से एक है. नया साल शुरू होने के बाद फाल्‍गुन महीने में जो त्‍योहार आते हैं उनका इंतजार शुरू हो जाता है. इसी के साथ ही यह पर्व दिल से बुराई को खत्‍म करके फिर से गले मिलने और खुशी मनाने का त्यौहार है. 7 मार्च 2023 को होलिका दहन किया जाएगा, तो वहीं 8 मार्च को रंगों वाली होली खेली जाएगी.

2023 में होलिका दहन का शुभ मुहूर्त

- Advertisement -

हिंदू पंचांग के हिसाब से इस साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि 06 मार्च 2023 की शाम 04:17 बजे से शुरु होकर 07 मार्च 2023 की शाम 06:09 बजे तक होने वाली है. तो वहीं होलिका दहन 07 मार्च 2023 को होने वाला है और अगले दिन 8 मार्च 2023 को रंगो वाली होली खेली जाएगी. अंतरर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस भी 8 मार्च को ही मनाया जाता है.

भूलकर भी होलाष्‍टक में न करें ऐसे काम

होलिका दहन से 8 दिन पहले को होलाष्‍टक बोलते हैं. फाल्‍गुन माह के शुक्‍ल पक्ष की अष्‍टमी से लेकर फाल्‍गुन पूर्णिमा की रात होलिका दहन होने तक होलाष्‍टक रहते हैं. ज्‍योतिष के हिसाब से इन 8 दिन के होलाष्‍टक में सूर्य, चंद्रमा, शनि, शुक्र, गुरु, बुध, मंगल और राहु ग्रह उग्र होते हैं. इन उग्र ग्रहों का नकारात्‍मक प्रभाव मांगलिक कामों पर पड़ता है इस वजह से होलाष्‍टक के समय शुभ काम करने के लिए मना किया जाता है. आइए इस बारे में जानते हैं…

  • होलाष्टक के दौरान विवाह, मुंडन, नामकरण, सगाई के साथ साथ कोई भी शुभ काम नहीं करना चाहिए.
  • फाल्गुन शुक्ल अष्टमी से शुरु होकर पूर्णिमा के समय होलाष्‍टक में ना तो नए घर में प्रवेश करना चाहिए और ना ही घर का निर्माण करना चाहिए.
  • होलाष्टक में नया घर, गाड़ी, जमीन इत्यादिन नहीं लेनी चाहिए और ना ही बुकिंग करनी चाहिए.
  • यज्ञ, हवन जैसे धार्मिक अनुष्‍ठान भी होलाष्‍टक में नहीं करने चाहिए. फिलहाल भगवान का भजन-कीर्तन करना अच्छा होता है.
  • होलाष्‍टक में कोई भी नए काम न करें और ना ही नौकरी में बदलाव करें. नई नौकरी होलाष्‍टक से पहले या बाद में जॉइन करना ही सही रहता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. upvartanews इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

इसे भी पढ़ें-Bhadohi News: गुस्से में पिता ने सुनाई खरी-खोटी, बेटे ने उतारा मौत के घाट

 

 

- Advertisement -

More articles

Latest article