Sunday, June 4, 2023

शादीशुदा थे हनुमान जी, इस मंदिर में पत्नी सहित होती है पूजा

धर्म ग्रंथों में हनुमान जी के ब्रह्मचारी होने के बारे में बताया गया है, पर रामायण में हनुमान जी पर विवाहित होने के बारे में भी कहा गया है. इसलिए ऐसा कहा जा रहा हैं कि ज्योतिष डॉक्टर राधाकांत वत्स यह बात जानते हैं कि हनुमान जी की पत्नी और ससुर कौन थे.

Must read

- Advertisement -

धर्म ग्रंथों में हनुमान जी के ब्रह्मचारी होने के बारे में बताया गया है, पर रामायण में हनुमान जी पर विवाहित होने के बारे में भी कहा गया है. इसलिए ऐसा कहा जा रहा हैं कि ज्योतिष डॉक्टर राधाकांत वत्स यह बात जानते हैं कि हनुमान जी की पत्नी और ससुर कौन थे.

सूर्यदेव ने की शिक्षा

- Advertisement -

हनुमान जी के गुरु सूर्य देव है और उन्हीं से हनुमान जी ने सारी शिक्षा दीक्षा प्राप्त की.सूर्य देव ने ही हनुमान जी को सारेHanuman प्रकार के सिद्धियों और नीतियों के बारे में ज्ञान दिया था. कथा के अनुसार हनुमान जी की की दीक्षा और शिक्षा ज्ञानHanuman प्राप्ति के बीच उनका ब्रह्मचर्य आ गया. कुछ ऐसे विद्याएं थी, जो बिना शादी हनुमान जी नहीं प्राप्त कर सकते थे.

तब सूर्य भगवान ने एक युक्ति लगाई और अपने तेज से कन्या को प्रकट कर दिया. सूर्यदेव ने हनुमान जी को उस कन्या से विवाह करने के लिए बोला, लेकिन हनुमान जी इस बात के लिए नहीं माने. तब सूर्यदेव ने हनुमान को समझाया किHanuman कन्या विवाह के बाद तुम्हारे ज्ञान प्राप्त करने के पश्चात तपस्या में लीन हो गई. इससे तुम्हारा ब्रह्मचर्य भंग नहीं होगा.

यह बात सुनकर हनुमानजी ने हां कहा और विवाह करके सारा ज्ञान प्राप्त कर लिया, इसके बाद वो कन्या पुनः सूर्यतेज में ही विलीन हो गई और हनुमान जी का ब्रह्मचर्य भाग नहीं हुआ. सूर्य के तेज से उत्पन्न होने के कारण यह कन्याHanuman सूर्यपुत्री सुवर्चला और हनुमान जी की पत्नी कहलाई और इस रिश्ते से सूर्यदेव हनुमान जी के गुरु के साथ साथ ससुर भी हो गए.तेलंगाना के खम्मम जिले में हनुमान जी और उनकी पत्नी सुवर्चला की पूजा की जाती है. यह एक ऐसा एकलौता मंदिर है, जहां हनुमान जी अपनी पत्नी के साथ पूजे जाते हैं.

इसे भी पढ़ें-अखंड साम्राज्‍य योग इन 3 राशियों की बदल देगा किस्मत, एकदम से भर जाएगी झोली खाली

- Advertisement -

More articles

Latest article