Haldi Ke Upay: हल्दी एक महत्वपूर्ण मसाला होता है, जो किचन में होना बहुत ही जरूरी है. इसी के साथ ही आयुर्वेद में भी इसको एक औषधि माना गया है. सुंदरता दिखाने में भी हल्दी का प्रयोग किया जाता है. हल्दी में एंटीबायोटिक गुण होते हैं. इसके अतिरिक्त धर्म और ज्योतिष में भी हल्दी को पवित्र बताया गया है. इसीलिए सनातन धर्म में पूजा पाठ में हल्दी का प्रयोग बहुत होता है. खासतौर पर भगवान विष्णु की पूजा तो हल्दी के बिना अधूरी है. हल्दी भगवान विष्णु को बहुत प्रिय है, वही ज्योतिष में हल्दी के बहुत से टोटके बताए गए हैं. हल्दी के ये उपाय जीवन में सुख समृद्धि तरक्की लाते हैं. साथ ही आपकी किस्मत बदल देते हैं.
हल्दी के उपाय
हल्दी के टोटके करना आपके नसीब को लेता है. हर काम में किस्मत का साथ मिलने लग जाता है. इसके अतिरिक्त गुरुवार के दिन टोटके नजर दोष भी दूर करते हैं और कुंडली में गुरु को मजबूत करते हैं .आइए हल्दी के कुछ अचूक उपाय जानते हैं.
- यदि आपको बुरे सपने आते हैं नजर लग गई है तो हल्दी की एक गांठ पर मौली बांधकर उसे अपने सिरहाने रख कर सोएं .ऐसा करने से बुरे सपने आना बंद हो जाएंगे.
- आपके कामों में बाधाएं आ रही हैं सफलता नहीं मिल रही है,तो गुरुवार को गणेश भगवान को हल्दी की गांठ की माला अर्पित करें इससे तरक्की में आ रही सारी बाधाएं दूर हो जाएंगी.
- धन वृद्धि के लिए गुरुवार को हल्दी की गांठ को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें और इस दिन उसकी पूजा करें इससे भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी दोनों की कृपा बरसने लगती है.
- अटका हुआ पैसा पाने के लिए चावलों को हल्दी के रंग ले और इन्हें लाल कपड़े में बांधकर अपने पर्स में रखे. इससे रुका हुआ पैसा आता है.
- शुभ कार्य के लिए निकलने से पहले गणेश जी को हल्दी का तिलक लगाए फिर अपने माथे पर हल्दी का तिलक लगाएं. इससे काम में सफलता मिलेगी.
- हल्दी और चने की दाल का दान गुरुवार को करें. कुंडली में गुरु मजबूत होते हैं. विवाह में आ रही रुकावटें भी खत्म होती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. upvartanews इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Read More-शाहरुख ने 5 फिल्मों से हटवाया था, आखिर ऐसा क्यों बोली Aishwarya Rai?